[NEWS]
इंडोनेशिया में एक बार फिर भूकंप के भयंकर झटके महसूस हुए. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक इंडोनेशिया के सुलावेसी क्षेत्र के मिनाहासा प्रायद्वीप में बुधवार और गुरुवार (24 जुलाई) रात करीब 2.20 बजे भूकंप आया. इसकी रिक्टर स्केल पर तीव्रता 6.2 मापी गई. यह क्षेत्र भूकंप को लेकर काफी संवेदनशील है. इंडोनेशिया में पिछले तीन महीनों में कई बार भूकंप आ चुका है.
इंडोनेशिया के सेराम में दो दिन पहले भूकंप के झटके महसूस हुए थे, जिसकी रिक्टर पैमाने पर तीव्रता 5.5 मापी गई थी. यहां 23 मई को 5.9 की तीव्रता का भूकंप आया था. हालांकि किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं थी. सेराम में आए भूकंप का केंद्र अंबोन से लगभग 244 किलोमीटर दूर था. इससे पहले जुलाई में इंडोनेशिया के तनिम्बर द्वीप समूह के तट पर भी भूकंप के झटके महसूस हुए थे. मई महीने में भी दक्षिणी सुमात्रा में 5.9 की तीव्रता का भूकंप आया था.
विश्व में कहां आता है सबसे ज्यादा भूकंप
विश्व में सबसे ज्यादा भूकंप इंडोनेशिया, जापान और फिलीपींस में आते हैं. इंडोनेशिया में ज्यादा भूकंप आने का कारण भी रिंग ऑफ फायर है, जहां ज्वालामुखी गतिविधियां और टेक्टोनिक प्लेटों की टक्कर बार-बार भूकंप का कारण बनती है. 2004 में सुमात्रा में 9.2 तीव्रता का भूकंप आया, जिसकी वजह से सुनामी आ गई थी.
भारत में भी कई बार आ चुका है भूकंप
भारत में भी अब तक कई बार भूकंप के झटके महसूस हो चुके हैं. इस साल 10 जुलाई को दिल्ली-एनसीआर और हरियाणा (झज्जर) में 4.4 तीव्रता का भूकंप आया था. हालांकि किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ था. इसी साल 28 फरवरी को लद्दाख में 3.5 तीव्रता का भूकंप आया था. 17 फरवरी को भी दिल्ली-एनसीआर में झटके महसूस हुए थे. बंगाल की खाड़ी में 16 फरवरी को 4.3 की तीव्रता का भूकंप आया था.
EQ of M: 6.2, On: 24/07/2025 02:20:44 IST, Lat: 0.56 N, Long: 122.04 E, Depth: 130 Km, Location: Minahblocka Peninsula Sulawesi.
For more information Download the BhooKamp App @DrJitendraSingh @OfficeOfDrJS @Ravi_MoES @Dr_Mishra1966 @ndmaindia pic.twitter.com/yLwLrhKVII
— National Center for Seismology (@NCS_Earthquake) July 23, 2025
[SAMACHAR]
Source link