Rishabh Pant Injured: क्रिस वोक्स की वो गेंद जिसपर बुरी तरह चोटिल हुए पंत, दाहिने पैर से निकला खून, जानिए कैसे हैं अब

[NEWS]

भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को बुधवार को चौथे टेस्ट के पहले दिन इंग्लैंड के तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स की गेंद पर रिवर्स स्वीप करने की कोशिश में ‘रिटायर्ड हर्ट’ होकर मैदान से बाहर ले जाया गया.

पंत दाहिने पैर में चोट लगने के बाद बाहर गए और उस समय 48 गेंद में 37 रन बनाकर खेल रहे थे. पहले उन्हें मैदान पर ही चिकित्सा दी गई, लेकिन उन्हें गोल्फ कार्ट में मैदान से बाहर ले जाया गया.

बीसीसीआई ने दिन का खेल समाप्त होने के बाद कहा, ‘‘उनका स्कैन कराया गया है और रिपोर्ट का इंतजार है. ’’ पंत के दाहिने पैर से खून निकलता हुआ दिखा और पैर में काफी सूजन भी थी. उनकी हालिया चोट के बारे में और अधिक जानकारी का इंतजार है.

वोक्स की फुल लेंथ गेंद पंत के पैर के अंगूठे पर लगी और इंग्लैंड के खिलाड़ियों ने पगबाधा की अपील की लेकिन रिव्यू के बाद इस अपील को नकार दिया गया.

श्रृंखला में पंत को दूसरी बार चोट लगी है। लॉर्ड्स में तीसरे टेस्ट के दौरान विकेटकीपिंग करते हुए उनकी उंगली में चोट लग गई थी जिसके कारण वह इंग्लैंड की दूसरी पारी में विकेटकीपिंग नहीं कर पाए थे. ध्रुव जुरेल ने तब स्थानापन्न खिलाड़ी के तौर पर विकेटकीपिंग की थी.

पहले दिन टीम इंडिया की बल्लेबाजी कैसी रही

इंग्लैंड के साथ ओल्ड ट्रैफर्ड में खेले जा रहे टेस्ट के पहले दिन की समाप्ति पर भारतीय टीम ने 4 विकेट के नुकसान पर 264 रन बना लिए थे. रवींद्र जडेजा और शार्दुल ठाकुर दोनों ही 19-19 रन बनाकर क्रीज पर हैं.

इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था. यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल दोनों ने पहले विकेट के लिए 94 रन की साझेदारी कर भारतीय टीम को मजबूत शुरुआत दी लेकिन, दोनों बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे. राहुल 46 और जायसवाल 58 रन बनाकर आउट हो गए.

करुण नायर की जगह प्लेइंग इलेवन में शामिल किए गए साई सुदर्शन के पास भी बड़ी पारी खेलने का मौका था लेकिन, वह 61 रन बनाकर आउट हो गए. कप्तान शुभमन गिल 12 रन बनाकर आउट हुए.

टेस्ट मैच से पहले ऋषभ पंत की इंजरी को लेकर सवाल था. पंत को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया. वह बल्लेबाजी करने आए और अच्छा खेल भी रहे थे. लेकिन, 48 गेंद पर 37 रन बनाकर खेल रहे पंत को दाहिने पैर में चोट की वजह से फील्ड से बाहर जाना पड़ा.

[SAMACHAR]

Source link

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *