CM योगी ने गोरखपुर में 177 परियोजनाओं का किया लोकार्पण, ‘विकास में लगा जनता के टैक्स का पैसा’

[NEWS]

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को गोरखपुर में 253 करोड़ रुपये 177 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया. कार्यक्रम में सीएम योगी आदित्यनाथ विकास कार्यों में नागरिकों के सकारात्मक रुख और सहयोग की सराहना की. सीएम योगी ने कहा है कि विकास में लगने वाला पैसा जनता जनार्दन के टैक्स का है. इस पैसे का सही इस्तेमाल सुनिश्चित होना चाहिए. विकास कार्यों में क्वालिटी (गुणवत्ता) से कोई समझौता नहीं होना चाहिए. विकास के लिए जनता के पैसे का सही उपयोग हो, यह हम सबका लक्ष्य होना चाहिए.

गोरखपुर सीएम योगी ने सीएंडडीएस यूनिट 42 राज्य वित्त से 2.55 करोड़ से अमवा में एनिमल बर्थ कंट्रोल सेंटर, सीएंडडीएस यूनिट 14 द्वारा राज्य स्मार्ट सिटी योजना में निगम परिसर में 2.05 करोड़ रुपये से बनाई गई डिजिटल लाइब्रेरी का लोकार्पण किया है. इसके अलावा उत्तर प्रदेश जल निगम नगरीय द्वारा पंडित दीन दयाल उपाध्याय नगर विकास योजना में 35.42 करोड़ रुपये से रामगढ़झील सौंदर्यीकरण परियोजना फेज 2 के तहत 1700 मीटर लम्बाई में विकसित ताल फ्रंट/नया सवेरा का लोकार्पण किया.

इन परियोजनाओं का किया शिलान्यास
सीएम योगी आदित्यनाथ ने उपवन योजना के तहत 4.95 करोड़ रुपये की लागत से दो पार्को का निर्माण, 15.74 करोड़ रुपये की लागत से नव सृजित वार्डों में सड़क, नाली, नाला का निर्माण, 3 करोड़ रुपये की लागत से नव सृजित वार्डों में 7 पार्कों का निर्माण, सुथनी के वेस्ट प्रोसेसिंग सिटी परिसर में 4.85 करोड़ रुपये से एडमिन ब्लॉक का निर्माण, सुथनी के वेस्ट प्रोसेसिंग सिटी परिसर में 12.09 करोड़ रुपये से आंतरिक सड़कें, नाला-सीवर का कार्य, राज्य स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत 21.20 करोड़ रुपये से जोनल कार्यालय ट्रांसपोर्टनगर और रानीडीहा का निर्माण कार्य का शिलान्यास किया.

योगी आदित्यनाथ ने 26.80 करोड़ रुपये से नेहरु पार्क (लालडिग्गी) का सौंदर्यीकरण कार्य, मुख्यमंत्री वैश्विक नगरोदय योजना के तहत 24.40 करोड़ रुपये से वर्किंग वुमेन हॉस्टल और को वर्किंग स्पेस का निर्माण, 12.148 करोड़ रुपये की लागत से ओवरब्रिज मुख्य मार्ग से रामजानकी नगर चौराहा होते हुए हड़हवा फाटक रोड तक मार्ग चौड़ीकरण एवं सृदृढीकरण का कार्य, मुख्यमंत्री नगरीय अल्प विकसित मलिन बस्ती विकास योजना के तहत 60.52 करोड़ रुपये की लागत से विभिन्न वार्डों में सड़क, नाली निर्माण कार्य का शिलान्यास किया.

सफाई कर्मियों को किया सम्मानित
सीएम योगी आदित्यनाथ बुधवार को गोरखपुर नगर निगम परिसर में स्वच्छ सर्वेक्षण में गोरखपुर को राष्ट्रीय स्तर पर उल्लेखनीय उपलब्धि दिलाने में उत्कृष्ट योगदान देने वाले सफाई मित्रों के सम्मान और 253 करोड़ रुपये की 177 विकास परियोजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास समारोह को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने सभी नागरिकों को सावन माह की शिवरात्रि की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि स्वच्छ सर्वेक्षण 2024-25 में सफाई मित्र सुरक्षित शहर श्रेणी में देशभर में तीसरा स्थान प्राप्त किया है. 

इसके साथ ही गोरखपुर को 3 से 10 लाख की आबादी की श्रेणी में चौथी नेशनल रैंक मिली है. जबकि गत वर्ष गोरखपुर 24वें और उसके पहले 74वें स्थान पर था. तीन साल में गोरखपुर की स्वच्छता रैंकिंग 74 से चौथे स्थान पर आने को बड़ी उपलब्धि बताते हुए मुख्यमंत्री कहा है कि अब अगली प्रतिस्पर्धा टॉप-थ्री में आने की होनी चाहिए और इसमें हर व्यक्ति को अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करना होगा.

स्वच्छता में नम्बर एक ओर भी आ सकता है गोरखपुर
मुख्यमंत्री ने इस बात पर प्रसन्नता व्यक्त की कि गत वर्ष उन्होंने गोरखपुर को स्वच्छता के लिए टॉप-टेन शहरों में आने का टारगेट दिया था. यह टारगेट पूरा कर लिया गया है. गोरखपुर अपनी श्रेणी में नम्बर एक पर भी आ सकता है, इसलिए हम सबको अगले साल के लिए टॉप-थ्री का लक्ष्य लेकर आगे बढ़ना होगा और इसमें सबको अपनी जिम्मेदारी समझनी होगी.

पहले मच्छर, माफिया, अराजकता से थी गोरखपुर की पहचान
सीएम योगी ने कहा कि पहले गोरखपुर की चर्चा, मच्छर, माफिया, गंदगी, अव्यवस्था और अराजकता को लेकर होती थी. बुनियादी सुविधाओं के अभाव से त्रस्त पूरा शहर जाम में फंसा रहता था. एक बारिश में शहर जलमग्न हो जाता था. आज इन सबसे निजात मिल चुकी है. उत्तर प्रदेश में गोरखपुर भी एक नया गोरखपुर बनकर दिखा है. उन्होंने कहा कि जब एक स्वस्थ प्रतिस्पर्धा खड़ी होती है, तब विकास में आगे बढ़ने के लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है.

सीएम योगी की कार्यशैली सबके लिए प्रेरक : रविकिशन
समारोह को संबोधित करते हुए सांसद रविकिशन शुक्ल ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की कार्यशैली और विकास के प्रति संवेदनशील सोच से सभी जनप्रतिनिधियों को सीख लेनी चाहिए. उनकी कार्यशैली सबके लिए प्रेरक है. कहा कि प्रदेश में विकास की बहार लाने के लिए यूपी और गोरखपुर सहित सभी जिले हमेशा सीएम योगी के प्रति कृतज्ञ रहेंगे. सांसद ने मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन में गोरखपुर के विकास का विशेष उल्लेख करते हुए कहा कि आज गोरखपुर एक नजीर पेश कर रहा है. नगर निगम परिसर में आयोजित समारोह के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले सफाई मित्रों और पार्षदों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हाथों सम्मान मिला.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नगर निगम में बनाए गए प्रदेश के पहले अर्बन फ्लड मैनेजमेंट सेल का उद्घाटन किया. इस अवसर पर उन्होंने इस सेल का निरीक्षण कर इसके कार्य करने के तरीके के बारे में जानकारी ली. सीएम योगी को बताया गया कि यह एक तरह से अर्बन फ्लड अर्ली वार्निंग सिस्टम है. 

इसके तहत शहर के सभी पम्पिंग स्टेशनों के पूर्ण ऑटोमेशन किया गया है. प्राइमरी और सेकेंडरी नालों पर कुल 110 ऑटोमेटिक वाटर लेवल रिकॉर्डर लगाए गए हैं. जब नालों का जल स्तर 80 प्रतिशत से अधिक हो जाता है तो संबंधित अधिकारियों को ऑटोमेटेड अलर्ट भेजी जाती है. ईंधन की कमी और पम्प रख रखाव चेतावनियां भी अधिकारियों को समय रहते भेजी जाती है. मुख्यमंत्री ने इस सिस्टम पर काफी प्रसन्नता व्यक्त की.

[SAMACHAR]

Source link

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *