Video: KFC आउटलेट के बाहर “हरे राम हरे कृष्ण” का कीर्तन वायरल

[NEWS]

Govinda restaurant controversy: लंदन स्थित इस्कॉन के गोविंदा रेस्टोरेंट को लेकर हाल ही में एक विवाद सामने आया. यह रेस्टोरेंट अपने शुद्ध शाकाहारी खाने के लिए जाना जाता है, लेकिन कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें एक अफ्रीकी-ब्रिटिश युवक को वहां बैठकर चिकन खाते हुए देखा गया. इस घटना के तीन दिन बाद अब नया वीडियो सामने आया है, जिसमें इस्कॉन के भक्त केएफसी आउटलेट के बाहर कीर्तन करते दिख रहे हैं.

इस्कॉन वालों ने KFC के बाहर किया कीर्तन

चिकन वाला मामला अभी थमा भी नहीं कि अब इस वीडियो ने ऑनलाइन हलचल मचा दी है. ये वीडियो सामने आने के बाद इस्कॉन भक्तों और सोशल मीडिया यूजर्स ने अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं. लोगों ने सोशल मीडिया पर लिखा कि इस्कॉन को केएफसी आउटलेट के बाहर यह सब करना शोभा नहीं देता है.

शुद्ध शाकाहारी लाइफस्टाइल के लिए उठाया कदम

कहा जा रहा है कि यह कदम भक्तों ने शाकाहार और सात्विक भोजन के महत्व को बताने के लिए उठाया है. उनका उद्देश्य लोगों को मांसाहार से दूर रहने और शुद्ध शाकाहारी लाइफस्टाइल अपनाने के लिए प्रेरित करना है. वीडियो में भक्त पारंपरिक वस्त्रों में दिखाई दे रहे हैं और मृदंग तथा झांझ बजाकर भक्ति गीत गा रहे हैं.

सोशल मीडिया पर लोग इस वीडियो पर मिश्रित प्रतिक्रिया दे रहे हैं. कुछ लोग भक्तों के इस प्रयास की सराहना कर रहे हैं, जबकि कुछ इसे प्रचार का तरीका बता रहे हैं. वहीं, कुछ यूजर्स का कहना है कि KFC जैसे मांसाहारी फास्ट-फूड ब्रांड्स के बाहर भजन करना एक शांतिपूर्ण विरोध का तरीका हो सकता है.

ये भी पढ़ें

Video: ताजमहल के सामने युवक ने लहराया भगवा झंडा, आरती कर लगाए ‘बम-बम भोले’ के नारे

[SAMACHAR]

Source link

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *