[NEWS]
Taarak Mehta Ka Ooltah Chasma: तारक मेहता का उल्टा चश्मा हमेशा किसी न किसी कारण से चर्चा में रहता है. इन दिनों शो जेठालाल (असित मोदी) और बबीता जी (मुनमुन दत्ता) की एग्जिट की खबरों की वजह से खबरों में था. दरअसल, वो शो में लंबे समय से दिख नहीं रहे थे. तो ऐसे में सोशल मीडिया पर कयास लगने शुरू हो गए कि उन्होंने शो छोड़ दिया है.
अब शो के प्रोड्यूसर असित कुमार मोदी ने इन खबरों पर रिएक्ट किया है और पूरी तरह इन्हें अफवाह बताया है. असित मोदी ने कहा कि इन खबरों में कोई सच्चाई नहीं है.
जेठालाल और बबीता जी की एग्जिट पर रिएक्शन
बॉलीवुड शादी के मुताबिक, असित मोदी ने रिएक्टर किया, ‘कुछ नहीं है, सब लोग हमारी टीम का पार्ट हैं. कुछ उनके पर्सनल कारण थे तो उस समय नहीं थे. तो ऐसी कोई बात नहीं है.’
आगे असित ने कहा, ‘आपको मालूम है कि आज का सोशल मीडिया कैसा है. सोशल मीडिया इतना निगेटिव हो चुका है कि आप को पॉजिटिव सोच रखनी चाहिए. और तारक मेहता का उल्टा चश्मा एकदम पॉजिटिव शो है. फैमिली शो है. खुशियां देता है. तो उसके बारे में तो लोगों पॉजिटिव सोच रखनी चाहिए. ये नहीं कि कुछ भी छोटी-छोटी बातों पर कुछ भी अफवाह फैला दो. कुछ भी अनचाही बात करो. वो अच्छी बात नहीं है. जो दर्शक हैं…जब भी मुझे कोई पर्सनल मिलते हैं और कुछ भी शो पर कहानियों की बात करते हैं तो मैं उनको बहुत पॉजिटिवली लेता हूं. क्योंकि दर्शक ही हमारा है सबकुछ. शो उनकी खुशियों के लिए ही बना है.’
बता दें कि शो में इन दिनों हॉरर प्लॉट चल रहा है. शो में दिखाया जा रहा है कि गोकुलधाम वाले एक भूतिया बंगले में हैं. अब देखना होगा कि शो में क्या ट्विस्ट आते हैं.
ये भी पढ़ें- शेफाली जरीवाला ने मौत से कुछ घंटे पहले ली थी स्किन ट्रीटमेंट की ये ड्रिप, एक्ट्रेस की करीबी दोस्त का शॉकिंग खुलासा
[SAMACHAR]
Source link