IRCTC Tour South India Package Bharat Gaurav Express Train from Bihar Bhagalpur

[NEWS]

भारतीय रेलवे ने दक्षिण भारत के प्रमुख तीर्थ स्थलों के दर्शन कराने के इरादे से भारत गौरव एक्सप्रेस ट्रेन चलाने का फैसला किया है. ये भारत गौरव एक्सप्रेस ट्रेन बिहार, झारखंड और छत्तीसगढ़ समेत कई राज्यों के लोगों को दक्षिण भारत के प्रमुख तीर्थ स्थलों तक ले जाएगी. 

कहां से चलेगी यह स्पेशल ट्रेन?

बिहार के भागलपुर स्टेशन से इस भारत गौरव एक्सप्रेस ट्रेन की शुरुआत होगी और 12 दिवसीय यात्रा के तहत यात्रियों को तिरुपति, रामेश्वर, मदुरई, कन्याकुमारी और मल्लिकार्जुन के दर्शन कराए जाएंगे. भागलपुर से यह ट्रेन 27 जुलाई को रवाना होगी और 7 अगस्त को वापस आएगी. यह पूरी यात्रा 11 रात और 12 दिन में पूरी होगी. यात्रियों को IRCTC की इस खास टूरिस्ट ट्रेन के जरिए दक्षिण भारत के सबसे प्रतिष्ठित मंदिरों और पवित्र स्थानों का अनुभव करने और आशीर्वाद लेने का अवसर मिलेगा. 

कहां-कहां होंगे स्टॉपेज?

इस ट्रेन के लिए भागलपुर, जसीडीह, मधुपुर, बराकर, धनबाद, बोकारो, मुरी, रांची, राउरकेला, झारसुगुडा, चाम्पा, बिलासपुर, रायपुर और दुर्ग समेत कई स्टॉपेज रखे गए हैं. इस भारत गौरव ट्रेन में स्लीपर क्लास (इकोनॉमी) क्लास में 720 सीटों की व्यवस्था की गई है, जबकि थर्ड एसी क्लास में 70 सीटें हैं. खास बात ये भी है कि इस पैकेज का टिकट लेने वाले यात्रियों को रेल सफर के साथ-साथ डबल/ट्रिपल शेयरिंग के आधार पर ठहरने (इकोनॉमी के लिए नॉन-एसी, स्टैंडर्ड और कम्फर्ट क्लास के लिए एसी) का इंतजाम भी किया गया है. 

कैसे होगी इस पैकेज की बुकिंग?

इस पैकेज में स्टेशन के अलावा सड़क मार्ग के जरिए दर्शनीय स्थलों तक की यात्रा के लिए बसों (इकोनॉमी क्लास के लिए नॉन एसी और एसी क्लास के एसी) का भी बंदोबस्त किया गया है. वहीं, इस पैकेज में यात्रियों के खाने (चाय, नाश्ता, लंच और डिनर) का भी इंतजाम है, जबकि ऑनबोर्ड टूर एस्कॉर्ट, हाउसकीपिंग, सुरक्षा और पैरामेडिकल स्टाफ की भी सुविधा है. जो यात्री इस यात्रा का हिस्सा बनना चाहते हैं, वे इसकी टिकट बुक करने की जानकारी www.irctctourism.com से ले सकते हैं. वहीं, बिहार, झारखंड और छत्तीसगढ़ में रहने वाले लोग, जो इस यात्रा के भागीदार बनना चाहते हैं तो वह IRCTC के कोलकाता और रांची कार्यालय या अधिकृत एजेंटों) के जरिए भी बुकिंग कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें: आज से बदल गए रेलवे के ये नियम, टिकट बुक करने से पहले पढ़ लें ये खबर

[SAMACHAR]

Source link

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *