[NEWS]
MLA Ritlal Yadav Health Deteriorated: आरजेडी विधायक और पूर्व बाहुबली नेता रीतलाल यादव की तबीयत सोमवार (30 जून, 2025) की देर शाम अचानक बिगड़ गई. उन्हें आनन-फानन में भागलपुर के विशेष केंद्रीय जेल से मायागंज मेडिकल कॉलेज अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया. अस्पताल प्रशासन और जेल अधिकारी इस मामले पर फिलहाल कुछ भी स्पष्ट बताने से बच रहे हैं. अभी यह पता नहीं चल पाया है कि उन्हें क्या तकलीफ है और उनकी स्थिति कितनी गंभीर है.
पत्नी रिंकू देवी ने लगाया साजिश का आरोप
रीतलाल यादव की पत्नी रिंकू देवी ने इस घटना पर गहरी चिंता जताई है. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर आरोप लगाया कि उनके पति को जेल में मारने की साजिश रची जा रही है. उन्होंने यह भी कहा कि न सिर्फ उनके पति, बल्कि पूरे परिवार को निशाना बनाया जा रहा है. उन्होंने सरकार और जेल प्रशासन पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं.
बता दें कि रीतलाल यादव को दो महीने पहले पटना के बेऊर जेल से सुरक्षा कारणों से भागलपुर के विशेष केंद्रीय जेल में शिफ्ट किया गया था. उन्हें हाई सिक्योरिटी जोन के T-सेल में रखा गया है. यह वही सेल है जिसमें पूर्व में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (जेपी आंदोलन के समय), विधायक राजबल्लभ यादव, कुख्यात अशोक महतो, बाहुबली अनंत सिंह और इंदिरा गांधी के हत्यारे जसवंत सिंह को रखा गया था.
50 लाख की रंगदारी मांगने का मामला
17 अप्रैल 2025 को रीतलाल यादव ने दानापुर कोर्ट में आत्मसमर्पण किया था. उन पर आरोप है कि उन्होंने बिल्डर कुमार गौरव से 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगी थी और धमकी दी थी. इस मामले में खगौल थाने में एफआईआर दर्ज की गई थी. इससे पहले, 11 अप्रैल को पटना पुलिस ने उनके 11 ठिकानों पर छापेमारी की थी, जिसमें 10.5 लाख रुपये नकद, 77 लाख रुपये के ब्लैंक चेक, चार पेन ड्राइव और जमीन से जुड़े कई दस्तावेज बरामद हुए थे.
अब तबीयत बिगड़ने से उठा नया विवाद
जेल में अचानक तबीयत बिगड़ना और उसके बाद परिवार द्वारा लगाए गए आरोपों ने मामले को और संवेदनशील बना दिया है. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि प्रशासन इस पूरे घटनाक्रम की जांच कैसे करता है और सच्चाई क्या सामने आती है. क्या यह सिर्फ स्वास्थ्य से जुड़ा मामला है या वाकई कोई गहरी साजिश चल रही है. इसका खुलासा जांच के बाद ही हो पाएगा.
[SAMACHAR]
Source link