[NEWS]
India Brazil Defence Deal: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 से 8 जुलाई तक ब्राजील के रियो डी जनेरियो में होने वाले 17वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भाग लेने वाले हैं. पीएम मोदी की यात्रा से पहले सोमवार (30 जून 2025) को ब्राजील ने भारत के आकाश एयर डिफेंस सिस्टम को खरीदने में रुची दिखाई है. विदेश मंत्रालय ने बताया कि भारत ब्राजील के साथ रक्षा सहयोग पर चर्चा करेगा.
दुनिया ने देखी आकाश एयर डिफेंस सिस्टम की ताकत
ऑपरेशन सिंदूर के दौरान दुनिया ने आकाश एयर डिफेंस सिस्टम की ताकत देखी थी. पाकिस्तान ने चीन और तुर्किए के ड्रोन भारत के सैन्य ठिकानों को निशाना बनाने की नाकाम कोशिश की थी. मेड इन इंडिया के इस एयर डिफेंस सिस्टम ने आसमान में ही सभी ड्रोन को मार गिराया.
विदेश सचिव पी कुमारन ने पुष्टि की है कि ब्राजील ने न सिर्फ खरीद में दिलचस्पी दिखाई है, बल्कि भारत के साथ मिलकर इस सिस्टम का उत्पादन भी करना चाहता है. ब्राजील सेना के टॉप अधिकारी भारत में आकाश एयर डिफेंस सिस्टम का लाइव प्रदर्शन देख चुके हैं. उन्होंने कहा कि ब्राजील को हमारे संचार प्रणाली, गश्ती जहाजों, स्कॉर्पीन पनडुब्बियों, आकाश एयर डिफेंस सिस्टम, कोस्टल सर्विलांस सिस्टम और गरुड़ तोपों में रुची है.
ब्राजील को सुरक्षा उपकरण सप्लाई कर रहा भारत
भारत और ब्राजील G20 सैटेलाइट मिशन में भी साथ काम कर रहे हैं. भारतीय कंपनियां जैसे MKU और SMPP पहले से ही ब्राजील में बुलेटप्रूफ जैकेट और अन्य सुरक्षा उपकरण सप्लाई कर रही हैं. ब्राजील की भी दो बड़ी कंपनियां टॉरस आर्मस (Taurus Armas) और सीबीसी (CBC) भारत में अपना निवेश और हथियारों का निर्माण बढ़ा रही हैं.
यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ब्राजील की चौथी यात्रा होगी. 17वां ब्रिक्स नेताओं का शिखर सम्मेलन रियो डी जेनेरियो में आयोजित किया जाएगा. शिखर सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री वैश्विक शासन में सुधार, शांति और सुरक्षा, बहुपक्षवाद को मजबूत करना, एआई का जिम्मेदाराना उपयोग, जलवायु कार्रवाई, वैश्विक स्वास्थ्य, आर्थिक और वित्तीय मामलों सहित प्रमुख वैश्विक मुद्दों पर चर्चा होगी.
ये भी पढ़ें : एडमिशन के पहले दिन से निशाने पर थी पीड़िता, कोलकाता सामूहिक दुष्कर्म मामले में पुलिस ने किए चौंकाने वाले खुलासे
[SAMACHAR]
Source link