Groom jumped in the middle of the bride dancing to the song Saiyaan Superstar video goes viral

[NEWS]

शादी का माहौल, डीजे की तेज धुन, सजी-धजी दुल्हन और ‘सैय्यां सुपरस्टार’ की बीट पर थिरकती हुई उसकी कमर. माहौल एकदम फिल्मी चल रहा था, लेकिन तभी जैसे ही स्टेज के किनारे से धुएं की तरह एक अजीब सी आकृति उभरती है, पब्लिक की हंसी छूट जाती है. वो आकृति कोई और नहीं, बल्कि दूल्हा निकला जो अपनी ही शादी में ऐसा डांस लेकर आया कि दुल्हन के ठुमकों का भी टेंपो डाउन हो गया. लोग कहने लगे कि दूल्हे में कोई काला नाग घुस गया है. अच्छे खासे डांस की दूल्हे ने जो बारह बजाई है उसे देखने के बाद आपकी भी हंसी निकल जाएगी.

दुल्हन कर रही थी डांस, अचानक कूद पड़ा दूल्हा

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को देख हर कोई पेट पकड़कर हंस रहा है. दुल्हन बेहद ग्रेस के साथ स्टेप्स कर रही होती है, कैमरे उसे कैद कर रहा होता है. तभी बीच में एंट्री होती है दूल्हे की, जो सीधे डांस फ्लोर पर आकर ऐसा ‘धमाल’ करता है कि कुछ सेकंड के लिए सब हक्के-बक्के रह जाते हैं. वो ना किसी लय में था, ना ताल में और ना ही उसके डांस का कोई सिर-पैर था. हाथ-पैरों को हवा में फेंकते हुए, घुटनों को मोड़ते और अजीब सी मुद्राओं में खुद को लहराते हुए, दूल्हा ऐसा लगा जैसे उसके शरीर में कोई काला नाग घुस गया हो और अब वो बाहर निकलना चाहता हो. वीडियो देखकर आप भी हंस हंसकर पागल होने वाले हैं.


दुल्हन का एक्सप्रेशन हो गया वायरल

वीडियो में दुल्हन का एक्सप्रेशन भी देखने लायक है. पहले वो मुस्कराती है, फिर थोड़ा चौंकती है और अंत में एक कोना देखकर खुद की हंसी रोकने की कोशिश करती है. बाराती भी पीछे से हंसते हुए दिखाई दे रहे हैं और कुछ तो मोबाइल से वीडियो शूट करते हुए खुद भी कांप रहे हैं. लोगों का कहना है कि अब शादियों में डीजे का ट्रैक जितना जरूरी है, उतना ही जरूरी है ‘दूल्हा डांस अलर्ट’ भी. वरना ऐसी एंट्री में माहौल सुपरस्टार से सीधा सस्पेंस थ्रिलर बन जाता है.

यह भी पढ़ें: जब शॉपिंग पर निकला शेर! सुपर मार्केट में घुस मीट के पैकेट पर डाला डाका, स्टोर में मची अफरा तफरी, वीडियो वायरल

यूजर्स ले रहे मजे

वीडियो को gayatrsharma009 नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा…लड़का पक्का सरकारी नौकरी करता है. एक और यूजर ने लिखा…पैसा देखकर शादी की है लगता है. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा…भाई जो चीज तकलीफ दे रही है उसे निकाल दे.

यह भी पढ़ें: Rapido वाले ने बीच सड़क महिला को जड़ा थप्पड़, वायरल वीडियो से मचा हड़कंप

[SAMACHAR]

Source link

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *