बिहार के पूर्णिया के एक गांव में खोला ‘थाना’, नौकरी का लालच देकर ठगने का आरोप

[NEWS]

इमेज स्रोत, Pankaj Yadav

इमेज कैप्शन, ट्रेनिंग पाए युवक-युवतियों को गांव के मुखिया ने सम्मानित भी किया था

  • Author, सीटू तिवारी
  • पदनाम, बीबीसी संवाददाता
  • 11 जून 2025

बिहार के पूर्णिया ज़िले में फ़र्ज़ी थाना खोलकर नौकरी देने के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है.

ये मामले ज़िले की मोहनी पंचायत में सामने आया है जहां पर आरोप है कि थाने का कैंप ऑफ़िस बनाकर कथित ट्रेनिंग और नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी की गई.

यह कथित ट्रेनिंग बिहार ग्राम रक्षा दल और होम गार्ड में नौकरी दिलाने के नाम पर दिसंबर 2024 से जनवरी 2025 के बीच हुई.

हालांकि पूर्णिया एसपी कार्तिकेय के. शर्मा ने बीबीसी से कहा, “फ़र्ज़ी थाने जैसा कोई मामला नहीं है. पंचायती राज विभाग के अंतर्गत ग्राम रक्षा दल की 30 दिन की ट्रेनिंग दी जाती है. मुख्य अभियुक्त राहुल कुमार साह इसी बिहार ग्राम रक्षा दल से जुड़ा है.”

[SAMACHAR]

Source link

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *