ईरान में नौ लोगों को फांसी पर क्यों चढ़ाया गया?

[NEWS]

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, फ़ांसी पर चढ़ाए गए लोगों के नाम, पहचान और मुक़दमे व फांसी के समय की घोषणा नहीं की गई है. (सांकेतिक तस्वीर)

10 जून 2025

ईरान की न्यायपालिका का कहना है कि उसने ‘नौ आईएसआईएस सदस्यों को फांसी दे दी है.’

फ़ांसी पर चढ़ाए गए लोगों के नाम, पहचान और मुक़दमे व फांसी के समय की घोषणा नहीं की गई है.

ईरानी न्यायपालिका से जुड़ी ख़बरें देने वाली एजेंसी मिज़ान ने कहा है कि इन दोषियों को फ़रवरी 2017 में पश्चिमी ईरान में इस्लामिक रिवॉल्यूशनरी गार्ड कोर (आईआरजीसी) के साथ झड़प में गिरफ़्तार किया गया था.

आईआरजीसी ने उस समय कहा था कि उस झड़प में उसके तीन अधिकारी मारे गये थे.

[SAMACHAR]

Source link

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *