जनगणना: भारत में जनसंख्या के आंकड़ों को इकट्ठा करना क्यों है इस बार ख़ास?

[NEWS]

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, भारत में आख़िरी बार जनगणना साल 2011 में हुई थी.

  • Author, प्रियंका
  • पदनाम, बीबीसी संवाददाता
  • 10 जून 2025

भारत में 16 साल बाद जनगणना होने जा रही है. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने बीते बुधवार को बताया था कि एक मार्च, 2027 जनगणना की रेफ़रेंस डेट होगी.

पहली बार देश में डिजिटल जनगणना होने जा रही है और आज़ाद भारत में पहली बार जातियों की गणना भी इसमें शामिल की जाएगी.

केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से जारी बयान के अनुसार जनगणना दो चरणों में कराई जाएगी.

पहले चरण में केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख़ और जम्मू-कश्मीर के साथ ही हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड राज्यों के बर्फ़ीले इलाक़ों में जनगणना की रेफ़रेंस डेट एक अक्तूबर 2026 होगी. दूसरा चरण एक मार्च 2027 से मैदानी इलाक़ों में होगा.

[SAMACHAR]

Source link

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *