[NEWS]
Sanjay Shirsat News: महाराष्ट्र सरकार में मंत्री और शिवसेना शिंदे गुट के नेता संजय शिरसाट को आयकर विभाग ने नोटिस भेजा है. वहीं इसके बाद ये दावा किया जा रहा था कि उनपर दबाव बनाने की कोशिश की जा रही है. वहीं अब इनकम टैक्स के नोटिस और दबाव के दावे पर संजय शिरसाट ने जवाब दिया है.
मंत्री संजय शिरसाट ने कहा, “आयकर विभाग सबकी जांच करता है. शिवसेना सांसद श्रीकांत शिंदे और मुझे नोटिस मिले हैं. आयकर विभाग को जवाब देना ही होगा. मुझे 9 जुलाई तक जवाब देने को कहा गया था. मैंने समय मांगा है और हम जवाब देंगे. हम किसी भी जांच का सामना करेंगे.”
#WATCH | Mumbai: On getting notice from the Income Tax department, Maharashtra Minister Sanjay Shirsat says, “Income Tax Department scans everyone. Shiv Sena MP Shrikant Shinde and I got notices. One must respond to the Income Tax Department. I was asked to submit a reply by July… pic.twitter.com/85usSa077r
— ANI (@ANI) July 10, 2025
उन्होंने आगे कहा, “नोटिस भेजना ये इनकम टैक्स का काम है और हमें उनके काम में कोऑपरेट करना चाहिए. एजेंसी के नोटिस का जवाब देना चाहिए. किसी भी तरह की जांच का हमेशा सामना करना चाहिए, क्योंकि इनकम टैक्स विभाग ने जो नोटिस दिया है उसका जवाब देना लाजमी है.”
संजय शिरसाट ने ये भी कहा, “यह कोई राजनीतिक मामला नहीं है और कोई भी हम पर दबाव बनाने की कोशिश नहीं कर रहा है. मैं यह नहीं कहूंगा कि शिवसेना को दबाया जा रहा है. अगर किसी को नोटिस मिलता है, तो इसका मतलब है कि एजेंसी अपना काम कर रही है.”
[SAMACHAR]
Source link