Close

Trump Tariffs on Brazil: 7 देशों के बाद अब ब्राजील से ट्रंप ले रहे बदला, लगा डाला 50 फीसदी टैरिफ

[NEWS]

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार (9 जुलाई, 2025) को ब्राजील से आयात होने वाले सामान पर 50 फीसदी टैरिफ (शुल्क) लगाने का ऐलान किया है. यह नया टैक्स 1 अगस्त से लागू होगा. यह फैसला ट्रंप और ब्राजील के राष्ट्रपति लूला डा सिल्वा के बीच हुई जुबानी जंग के बाद लिया गया है. लूला ने ट्रंप को अवांछित सम्राट कह दिया था, जिससे मामला गर्मा गया.

ट्रंप ने राष्ट्रपति लूला को एक चिट्ठी भी लिखी है. इसमें उन्होंने कहा कि वे पूर्व ब्राजीलियाई राष्ट्रपति जेयर बोलसोनारो को जानते हैं और उनका सम्मान करते हैं. ट्रंप ने बोलसोनारो के खिलाफ चल रही सुनवाई को राजनीतिक साजिश बताया और कहा कि यह नहीं होनी चाहिए.

ट्रंप ने अपने पत्र में लिखा, “मैं पूर्व राष्ट्रपति बोलसोनारो को जानता हूं, उनके साथ काम किया है और उनका बहुत सम्मान करता हूं, जैसा कि दुनिया के अधिकतर नेता करते हैं. ब्राजील ने जिस तरह बोलसोनारो के साथ व्यवहार किया है, वह एक अंतरराष्ट्रीय शर्मिंदगी है. यह मुकदमा नहीं चलना चाहिए. यह एक ‘विच हंट’ है जिसे तुरंत बंद किया जाना चाहिए.”

ट्रंप ने दी बड़ी चेतावनी

ट्रंप ने कहा, “ब्राजील की तरफ से अमेरिका की अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता और चुनावी प्रक्रियाओं पर जो हमले हो रहे हैं, खासकर ब्राजील की सुप्रीम कोर्ट द्वारा अमेरिकी सोशल मीडिया कंपनियों पर लगाए गए गुप्त और अवैध सेंसरशिप आदेशों के जरिए, यह अस्वीकार्य है.”

उन्होंने आगे कहा, “इसलिए, 1 अगस्त से अमेरिका में भेजे जा रहे किसी भी ब्राजीलियाई उत्पाद पर 50% टैरिफ लगाया जाएगा, जो अन्य सेक्टोरल टैरिफ से अलग होगा. अगर कोई देश ब्राजील से सामान को घुमा-फिराकर अमेरिका लाने की कोशिश करता है तो उस पर भी यही टैरिफ लगेगा.”

ट्रंप ने बताया- क्यों लिया ये फैसला

डोनाल्ड ट्रंप ने आखिर में कहा, “हमने सालों तक ब्राजील के साथ अपने व्यापारिक संबंधों पर चर्चा की है और अब इस निष्कर्ष पर पहुंचे हैं कि हमें उस लंबे समय से चले आ रहे एकतरफा और बेहद अनुचित व्यापार संबंध से दूर जाना होगा, जो ब्राजील की टैरिफ नीतियों, गैर-टैरिफ उपायों और व्यापारिक अड़चनों के कारण बना है. दुर्भाग्य से हमारा संबंध पारस्परिक नहीं रहा है.”

ये भी पढ़ें-

सिर्फ भारतीयों के लिए नहीं है गोल्डन वीजा! UAE के लाइफटाइम रेसिडेंसी की अफवाह को लेकर सरकार ने दी सफाई

 

[SAMACHAR]

Source link

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *