Close

Over 1 Crore Salary at Google Indian Tech Expert Reveals Shocking Monthly Expenses in New York

[NEWS]

जब कोई कहता है कि अमेरिका में बड़ी टेक कंपनियों में नौकरी है और सैलरी करोड़ों में है, तो अक्सर लोगों की आंखों में चमक आ जाती है. लेकिन हकीकत क्या है? गूगल में काम कर रहे एक भारतीय सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने हाल ही में एक वीडियो में अपने न्यूयॉर्क में हर महीने के खर्चों का खुलासा किया है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

इस भारतीय टेक एक्सपर्ट की सालाना सैलरी है 1.6 करोड़ रुपये, यानी महीने के करीब 13.3 लाख रुपये. लेकिन इतनी बड़ी सैलरी के बावजूद उनके पास बचत करने के लिए बहुत कुछ नहीं बचता. वजह है न्यूयॉर्क जैसी महंगी जगह पर रहने का खर्चा, जो उनकी कमाई का बड़ा हिस्सा निगल जाता है.

किराया ही सबसे बड़ा खर्च

टेक एक्सपर्ट के मुताबिक, न्यूयॉर्क में रेंट सबसे बड़ा खर्च है. उन्होंने बताया कि वो जिस अपार्टमेंट में रहते हैं, वहां हर महीने का किराया करीब 3,000 डॉलर (लगभग 2.5 लाख रुपये) है. इसके अलावा खाने-पीने, ट्रांसपोर्ट, इंटरनेट, बिजली और दूसरी जरूरी चीजों का खर्च भी अलग है.

उनके अनुसार, न्यूयॉर्क में बाहर खाना खाना या डिलीवरी मंगवाना भी बेहद महंगा पड़ता है. एक मिड-रेंज रेस्तरां में एक बार का खाना करीब 30-40 डॉलर (2500-3000 रुपये) में पड़ता है. अगर आप हफ्ते में 2-3 बार बाहर खाते हैं, तो महीने भर में इसका खर्च ही हजारों डॉलर हो जाता है.


टेक्नोलॉजी की दुनिया की चमकदार लेकिन सच्ची तस्वीर

गूगल जैसे प्रतिष्ठित टेक कंपनी में काम करना बहुतों का सपना होता है. करोड़ों की सैलरी और ग्लोबल स्तर पर पहचान मिलती है. लेकिन इस वीडियो के जरिए टेक एक्सपर्ट ने यह भी बताया कि उच्च जीवनशैली के शहरों में रहना उतना आसान नहीं होता, जितना भारत से देखने पर लगता है.

उनकी सैलरी भले ही करोड़ों में हो, लेकिन जब टैक्स, इंश्योरेंस, रेंट, ट्रैवल और दूसरी चीजों का खर्च निकलता है, तो अंत में बचत बहुत सीमित रह जाती है. ऐसे में भारत और अमेरिका की जीवनशैली में फर्क समझना बेहद जरूरी है. इस टेक एक्सपर्ट का वीडियो इंस्टाग्राम और यूट्यूब जैसे प्लेटफॉर्म्स पर लाखों बार देखा जा चुका है. बहुत से लोग इससे सहमत नजर आए और कई ने कहा कि इससे उन्हें विदेश जाकर नौकरी करने के फैसले पर दोबारा सोचने को मजबूर कर दिया.

यह भी पढ़ें: रशियन बहू घर ले आया बिहार का लड़का, देखने वालों का भी लग गया तांता

 

[SAMACHAR]

Source link

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *