Close

India vs england 3rd test live telecast and streaming details when and where to watch this match lords cricket ground

[NEWS]

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच कल यानी 10 जुलाई से खेला जाएगा. इस समय सीरीज 1-1 की बराबरी पर है. इंग्लैंड ने 5 विकेट से सीरीज का पहला मैच जीता था. वहीं दूसरा मैच भारतीय टीम ने 336 रनों के बड़े अंतर से जीता था. अब तीसरा मैच लंदन के ऐतिहासिक मैदान लॉर्ड्स में खेला जाएगा. इस मैच की शुरुआत दोपहर 3:30 बजे से होगी. 

कब, कहां और कैसे देख सकते हैं भारत-इंग्लैंड का तीसरा टेस्ट

भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट 10 जुलाई से 14 जुलाई तक खेला जाएगा. यह मैच लंदन के ऐतिहासिक मैदान लॉर्ड्स में खेला जाएगा. इस मैच की शुरुआत गुरुवार दोपहर 3:30 बजे से शुरू होगी. वहीं टॉस आधे घंटे पहले 3:00 बजे होगा.

भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरे टेस्ट का लाइव टेलीकास्ट सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा. वहीं इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग जियोहॉटस्टार पर होगी.

लॉर्ड्स में भारत का रिकॉर्ड है बेहद खराब

भारतीय टीम का लॉर्ड्स के मैदान पर रिकॉर्ड बेहद खराब है. भारतीय टीम ने इस मैदान पर कुल 19 मैच खेले हैं. इस दौरान भारतीय टीम को सिर्फ 3 मुकाबलों में जीत मिली हैं. वहीं इंग्लैंड ने 12 मैच जीते हैं. जबकि चार मैच ड्रॉ हुए हैं. हालांकि भारतीय टीम का एजबेस्टन में पिछला मैच जीतने के बाद मनोबल बढ़ा होगा. टीम इंडिया ने एजबेस्टन में कभी भी टेस्ट मैच नहीं जीता था. 

इंग्लैंड ने तीसरे टेस्ट के लिए कर दिया है टीम का एलान

इंग्लैंड की टीम ने भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट के लिए प्लेइंग इलेवन का एलान कर दिया है. इंग्लैंड ने टीम में सिर्फ एक बदलाव किया है. जोफ्रा आर्चर की लगभग चार साल बाद टेस्ट टीम में वापसी हुई है. वो जोश टंग की जगह टीम में शामिल हुए हैं.

तीसरे टेस्ट के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन- जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रुक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जैमी स्मिथ (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, ब्राइडन कार्से, जोफ़्रा आर्चर और शोएब बशीर.

यह भी पढ़ें- भारत-इंग्लैंड सीरीज के बीच क्या कर रहे हैं श्रेयस अय्यर? वायरल तस्वीर कर देगी हैरान

[SAMACHAR]

Source link

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *