चीफ़ जस्टिस संजीव खन्ना: छोटा कार्यकाल पर कुछ महत्वपूर्ण फ़ैसले

[NEWS]

इमेज स्रोत, Supreme Court Bar Association

इमेज कैप्शन, अपने ‘फेयरवेल फंक्शन’ में जस्टिस संजीव खन्ना

  • Author, उमंग पोद्दार
  • पदनाम, बीबीसी संवाददाता
  • 14 मई 2025

पिछले कुछ सालों से भारत के चीफ़ जस्टिस मीडिया की सुर्ख़ियों में रहते आए हैं. कुछ अपने फ़ैसलों की वजह से तो कुछ अपने भाषणों और इंटरव्यू के कारण और कुछ अपने प्रशासनिक कामों की वजह से चर्चा में रहे हैं.

जस्टिस संजीव खन्ना ने पिछले साल 11 नवंबर को चीफ़ जस्टिस के रूप में शपथ ली थी. उस वक़्त जानकारों का कहना था कि वे अपने काम से काम रखने वाले एक बहुत निजी व्यक्ति हैं. वे मीडिया से दूर रहना पसंद करते हैं.

उनका यह स्वभाव अपने से पहले वाले चीफ़ जस्टिस धनंजय चंद्रचूड़ से उलट था. जस्टिस चंद्रचूड़ भारत के सबसे चर्चित न्यायाधीशों में से एक थे.

चीफ़ जस्टिस संजीव खन्ना 13 मई को रिटायर हो गए. उनके छह महीने के कार्यकाल की बात करें तो इस दौरान देखा गया कि उनका कोई भाषण या उनकी कोई सार्वजनिक मौजूदगी चर्चा में नहीं रही.

[SAMACHAR]

Source link

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *