Close

If you are blockaulted in another country this how can you get help know the process

[NEWS]

बहुत से लोगों को अलग-अलग जगह जाकर घूमने का शौक होता है. कई लोग अक्सर विदेश यात्रा करने जाते रहते हैं. लेकिन कई बार विदेश में घूमने का मजा लोगों के लिए मुश्किल भरा साबित हो जाता है. कई बार ऐसी परिस्थितियों बन जाती हैं. जो आपकी पूरी ट्रिप खराब कर देती हैं. विदेश में कई बार भारतीयों के साथ मारपीट की घटनाएं देखने को मिली है. जरा सोचिए अगर आप विदेश यात्रा पर हैं और वहां किसी अनजान जगह पर आपके साथ मारपीट या हमला हो जाए.

तो ऐसे में आपके लिए काफी मुश्किल हो सकती है क्योंकि आप विदेश में ना तो लोकल पुलिस को जानते हैं और ना लोकल सिस्टम कोस कई बार तो भाषा भी आपके लिए एकदम अलग होती है. अगर आपके साथ ऐसा कुछ होता है. तो आपको घबराना नहीं है ऐसे वक्त में किससे संपर्क करना है और मदद के लिए कहां जाना चलिए अब आपको बताते हैं इस बारे में पूरी जानकारी. 

कैसे मांगे मदद? 

अगर किसी दूसरे देश में आपके साथ मारपीट हो जाती है. तो सबसे पहली चीज ये है कि खुद को किसी सेफ जगह पर ले जाएं. फिर बिना देर किए वहां की लोकल पुलिस को पूरी बातएं और रिपोर्ट दर्ज करवाएं. यह रिपोर्ट आगे चलकर बहुत काम आएगी. खासकर अगर आपको बीमा क्लेम करना हो या किसी कानूनी मदद की जरूरत पड़े.इसके बाद फौरन नजदीकी भारतीय दूतावास या कांसुलेट से संपर्क करें. 

यह भी पढ़ें: नई गाड़ी लेने के कितने महीने बाद बनवाना होता है पॉल्यूशन सर्टिफिकेट? ये है नियम

सभी दूतावास में एक इमरजेंसी हेल्पडेस्क होता है. जो ऐसे हालात में इंडियन सिटिज़न्स को पूरी गाइड करता है. आप उन्हें कॉल कर सकते हैं, मेल भेज सकते हैं या सोशल मीडिया से भी संपर्क कर सकते हैं. वहां से आपको कानूनी सलाह, मेडिकल सपोर्ट और अगर भाषा की दिक्कत हो तो ट्रांसलेटर भी मिल सकता है.

यह भी पढ़ें: आलिया भट्ट की एक्स मैनेजर गिरफ्तार, जानें धोखाधड़ी के मामले में कितनी हो सकती है सजा

बीमा कंपनी से करें संपर्क

अगर आपने ट्रैवल इंश्योरेंस लिया होता है. तो जैसे ही आपके साथ इस तरह का हादसा होता है. आपको अपनी बीमा कंपनी को कॉल करना चाहिए. हर पॉलिसी में एक इमरजेंसी नंबर होता है. आप उन्हें साफ-साफ बताएं कि क्या हुआ, पूरा जानकारी देने के बाद आप जरूरी दस्तावेज संभालकर रखें. जो क्लेम के लिए आपके काम आएंगे. इनमें पुलिस रिपोर्ट, मेडिकल बिल, हॉस्पिटल की स्लिप जो भी चीजें आपके पास हैं. 

यह भी पढ़ें: गुजरात में ब्रिज टूटने से नौ लोगों की हुई मौत, क्या किसी के खिलाफ केस दर्ज कर सकता है पीड़ितों का परिवार?

 

[SAMACHAR]

Source link

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *