[NEWS]
महुआ. महुआ थाना क्षेत्र के हरपुर बेलवा गांव में एक सप्ताह पूर्व अज्ञात वाहन की ठोकर से घायल हुए एक मरीज की मौत मंगलवार की देर रात हो गयी. खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. शव के पहुंचने पर आक्रोशित लोगों ने मुआवजे की मांग को लेकर शव के साथ हरपुर बेलवा चौक पर प्रदर्शन करने लगे. आक्रोशितों ने इस दौरान महुआ से ताजपुर जाने वाले मार्ग को जाम कर दिया. इस कारण घंटों हंगामा की स्थिति बनी रही. घटना के संबंध में बताया जाता है कि बीते सप्ताह एक तेज रफ्तार की अज्ञात वाहन की चपेट में आ जाने से गांव के ही बैद्यनाथ महतो का 45 वर्षीय पुत्र गणेश महतो गंभीर रूप से घायल हो गया था. प्राथमिक उपचार के बाद उसे हाजीपुर रेफर कर दिया गया था. घटना के बाद चालक गाड़ी लेकर भाग निकला था. युवक की मौत से आक्रोशित ग्रामीणों ने हरपुर बेलवा के निकट महुआ-ताजपुर मुख्य मार्ग को घंटों जाम रखा तथा प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करने लगे. आक्रोशित मृतक के परिवार को मुआवजा एवं जिस वाहन से दुर्घटना हुई थी, उसके मालिक पर कार्रवाई की मांग कर रहे थे. जाम एवं हंगामे की सूचना मिलते ही अपर थानाध्यक्ष छोटेलाल पटवारी, सब इंस्पेक्टर देवीशंकर द्विवेदी, विवेक कुमार आदि ने पहुंच कर लोगों को शांत कराने का प्रयास किया. लेकिन, लोग नहीं माने. इस दौरान उमस भरी गर्मी तथा तीखी धूप में लोगों को काफी परेशानी भी हुई. बाद में पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि पारसमणी के अलावा काफी संख्या में पहुंचे लोगों ने आक्रोशित लोगों को समझा बुझाकर सड़क जाम समाप्त कराया. इस संबंध में अपर थानाध्यक्ष छोटेलाल पटवारी ने बताया कि 04 मई को सड़क दुर्घटना में घायल होने के बाद उक्त व्यक्ति को पहले सदर अस्पताल फिर हाजीपुर में ही एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. मंगलवार की शाम में घायल की मौत हो गई, जिसके बाद आक्रोशितों ने सड़क जाम कर दिया था. सूचना पर पहुंची पुलिस ने जाम समाप्त कराया और शव को पोस्टमार्ट्म के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है. इस मामले में परिजनों के आवेदन या बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
[SAMACHAR]
Source link