Close

Scam is happening in Delhi Metro in the name of NGO video goes viral on social media

[NEWS]

देशभक्ति का झंडा लगाकर जेब ढीली करवाने का नया तरीका अब दिल्ली मेट्रो में देखने को मिल रहा है. जहां एक तरफ लोग मेट्रो को सफर का सबसे सुरक्षित और सुकून भरा जरिया मानते हैं, वहीं अब उसी सफर में कुछ महिलाएं यात्रियों को ‘फील गुड’ देकर ठगने का काम कर रही हैं. मामला सिर्फ झंडा लगाने तक सीमित नहीं है, असली खेल तो उसके बाद शुरू होता है, जब एनजीओ के नाम पर ‘दान’ की गुजारिश की जाती है, जो असल में एक सुनियोजित उगाही बन जाती है. कहा जाता है कि कई यात्री इन लोगों की बातों में आकर अपना नुकसान करा लेते हैं.

दिल्ली मेट्रो में चल रहा स्कैम

देश की राजधानी दिल्ली की मेट्रो इन दिनों एक नई ‘समस्या’ से जूझ रही है और ये समस्या ना तकनीकी है, ना सुरक्षा से जुड़ी. इस बार मामला है एक बेहद चालाकी से रचा गया उगाही का, जिसे अंजाम दे रही हैं कुछ महिलाएं. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो ने तहलका मचा दिया है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि मेट्रो स्टेशन पर कुछ महिलाएं यात्रियों की शर्ट पर जबरन झंडा लगा रही हैं. लेकिन असली खेल इसके बाद शुरू होता है. झंडा चिपकाने के बाद ये महिलाएं एनजीओ का हवाला देते हुए लोगों से ‘दान’ मांगती हैं और अगर कोई इंकार करे तो शर्मिंदा करने वाला भाव, तंज भरे लहजे और भीड़ में दबाव का ऐसा माहौल बना देती हैं कि इंसान मजबूरी में जेब ढीली कर ही देता है.

झंडा लगाकर उगाते हैं पैसा!

वीडियो में एक शख्स ने इस पूरी हरकत को अपने मोबाइल में रिकॉर्ड किया और पोस्ट करते हुए लिखा “ये कौन सा समाज सेवा का तरीका है. बताया जा रहा है कि कई लोग भावुक होकर 50, 100 या इससे भी ज्यादा रुपए दे देते हैं. लेकिन ये महिलाएं किसी एनजीओ की प्रतिनिधि हैं या सिर्फ वसूली गैंग इस पर अब सवाल उठने लगे हैं. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसे देखने के बाद लोग तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं.

यह भी पढ़ें: रशियन बहू घर ले आया बिहार का लड़का, देखने वालों का भी लग गया तांता

यूजर्स ने यूं किया रिएक्ट

वीडियो को एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा…ये स्कैम तो कई सालों से हो रहा है. एक और यूजर ने लिखा…ये तो दिल्ली की पुरानी कहानी है, शायद अब सुधार आ जाए. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा…मैंने तो लगवा लिया और पैसे भी नहीं दिए.

यह भी पढ़ें: मां से अलग होने के बाद इंसानों से मदद मांगने लगा हाथी का बच्चा, वीडियो वायरल

[SAMACHAR]

Source link

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *