[NEWS]
Electricity Charges Hike In Delhi: भारत के कई राज्यों में गर्मी में दस्तक दे दी है. उत्तर भारत और दक्षिण भारत के कई राज्यों में भीषण गर्मियों पड़नी शुरू हो चुकी है. गर्मियों में बिजली की खूब कटौती भी होती है. लोग इस वजह से भी परेशान रहते हैं. तो कई बार बिजली कंपनियों की ओर से बिजली के दाम भी बढ़ा दिए जाते हैं. गर्मियों में बिजली की खपत ज्यादा होती है और ऐसे में बिजली के दाम बढ़ा देने से आम आदमी की जेब पर बड़ा बोझ पड़ता है.
दिल्ली में 27 साल बाद आम आदमी पार्टी को हराकर भारतीय जनता पार्टी ने अपनी सरकार बनाई है. रेखा गुप्ता को दिल्ली का नया मुख्यमंत्री नियुक्त किया गया. दिल्ली में बिजली की कीमतों के लेकर कोंडली से आम आदमी पार्टी के विधायक कुलदीप कुमार ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी जल्द ही बिजली के दाम बढ़ाने जा रही हैं. क्या वाकई ऐसा होने वाला है. जान लीजिए अपने मतलब की बात.
क्या दिल्ली में बढ़ेगे बिजली के दाम?
देशभर में इन दिनों गर्मियां पड़ रही है. देश की राजधानी दिल्ली में भी इन दिनों गर्मियां पड़ रही हैं. इस बीच आम आदमी पार्टी के विधायक कुलदीप कुमार ने कहा है दिल्ली की भाजपा सरकार जल्द ही दिल्ली वासियों के लिए मुश्किल खड़ी करने जा रही है. यानी कि बिजली के दाम बढ़ने जा रही है. आपको बता दें दिल्ली विद्युत नियामक आयोग यानी डीईआरसी ने पावर परचेज एग्रीमेंट पर रेट बढ़ाने के लिए अपनी स्वीकृति दे दी हैय यानी अब इन गर्मियों में दिल्ली वासियों की जेब पर बोझ बढ़ेगा.
यह भी पढ़ें: राशन कार्ड में बिल्कुल भी न करें ये गलतियां, बंद हो जाएगा दाना पानी
दिल्ली विद्युत नियामक आयोग ने 9 मई से 8 अगस्त तक के लिए पावर परचेज एग्रीमेंट यानि पीपीए चार्ज 7.5% तय किया है. जबकि पिछले क्वार्टर की बात की जाए तो यह 6.80% था. इसके अलावा बात की जाए तो बिजली वितरण कंपनी बीरपीएल के लिए पीपीएसी चार्ज 7.49 प्रतिशत, बीवाईपीएल के लिए 8.11 प्रतिशत और टीपीडीडीएल के लिए यह 10.47 प्रतिशत है.
यह भी पढ़ें: Cyber Fraud News: बिना सोचे-समझे ‘क्लिक’ न करें, साइबर धोखाधड़ी से खुद को ऐसे बचाएं
इतना बढ़कर आ सकता है बिजली बिल
बता दें दिल्ली में बिजली के दामों की बढ़ोतरी के बाद अलग-अलग क्षेत्र के उपभोक्ताओं पर इसका अलग असर पड़ सकता है. पहले जिन लोगों का बिजली बिल 1 हजार रुपए तक आता था. अब उनका बिजली बिल 1045 रुपये तक आ सकता है. तो वहीं जिनका बिल 5000 रुपये आता था. उनका बिल 5225 रुपये तक बढ़कर आ सकता है. आपको बता दें बिजली के बिल दामों में बढ़ोतरी अगस्त तक के लिए की गई है. यह वह समय होता है जब गर्मियां जमकर पड़ती हैं. इस दौरान बिजली की कटौती भी झेलनी पड़ती है. तो वहीं आप बिजली के दाम बढ़ने से जेब पर भी असर पड़ेगा
यह भी पढ़ें: मिट्टी से दिखा सकते हैं हुनर तो इस योजना में मिलेगा 10 लाख तक का लोन, जानिए काम की बात
[SAMACHAR]
Source link