Close

up news person prayed for Akhilesh Yadav samajwadi party chief said dont make dialogue | ‘अल्लाह ने चाहा तो आप’ अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता में शख्स ने की ये खास दुआ तो सपा चीफ बोले

[NEWS]

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने 9 जुलाई, बुधवार को प्रेस वार्ता की. इस दौरान एक शख्स ने कुछ ऐसा कहा जिसका जवाब सुनकर प्रेस वार्ता में मौजूद लोग हंसने लगे. एक शख्स ने कहा ‘अल्लाह ने चाह लिया तो आप 2029 में पीएम होंगे…’ इस पर अखिलेश ने कहा कि ये रील की तरह डायलॉग मत मारो. अब नहीं बुलाया करेंगे. कुछ लोग फेमस होने भी आ रहे हैं. 

उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम ने कहा कि ये कुछ लोग फेमस होने आ रहे हैं. अभी जो एक दिन मसला हुआ है. बाद में उसके घर पुलिस भेज दी. पुलिस अगर आ जाए घर में तो क्या न बदल जाए… कैसे न बदल जाए. अधिकारी भेज दो तो अच्छा बुरा हो जाए, कि तुम अच्छे हो, ये बुरे हैं.

‘ये कैसा रामराज्य? बंद करो पाठशाला, खोलो मधुशाला!’, सपा नेता ने योगी सरकार पर उठाए सवाल

पौधारोपण अभियान पऱ भी बोले अखिलेश
अखिलेश ने इशारों में दो घटनाओं का जिक्र किया. बीते दिनों एक युवक अखिलेश के पास पहुंचा और रोते हुए कहा कि उसको पुलिस परेशान कर रही है और उसके पिता से 20,000 रुपये लिए हैं. सपा चीफ को युवक ने बताया था कि उसने कन्नौज सांसद के सम्मान में फेसबुक पर लिखा था, जिसके बाद उसको दिक्कत होने लगी. उधर, जब मामला चर्चा में आया तो युवक के पिता ने कहा कि पुलिस ने पैसा नहीं लिया है.

इसके अलावा अधिकारी भेजने की बात कह कर सपा चीफ ने गोरखपुर में पंखुड़ी के एडमिशन को लेकर हुई सियासत का भी जिक्र किया. इसके अलावा अखिलेश यादव ने कहा कि सरकार आने पर यश भारती सम्मान और अर्जुन अवार्ड फिर से शुरू होगा. इस सरकार ने लोगों से यश भारती के साथ सम्मान राशि भी छीन ली. 

एक पेड़ मां के नाम से जुड़े सवाल पर अखिलेश ने कहा कि यह सब केवल इवेंट है. सरकार के पास इसको लेकर कोई रणनीति नहीं है.

 

[SAMACHAR]

Source link

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *