[NEWS]
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर कहा कि पाकिस्तान को कल्पना से भी बड़ी सजा मिली है. पीएम ने बताया कि पहलगाम हमले के बाद हमने CCS की बैठक बुलाई और तय किया कि आतंकवाद को करारा जवाब देना होगा और ये हमारा राष्ट्रीय संकल्प है. पीएम ने कहा कि ये भी बात हुई कि सेना खुद तय करे कि कब, कहां और कैसे हमला करना है.
पीएम ने आगे कहा, ‘भारत ने 6 मई की रात और 7 मई की सुबह जैसा तय किया था, वैसी कार्रवाई की और पाकिस्तान कुछ नहीं कर पाया. 22 मिनट में 22 अप्रैल का बदला निर्धारित लक्ष्य के साथ हमारी सेना ने लिया. पाकिस्तान के साथ हमारी लड़ाई तो कई बार हुई है, लेकिन ये पहली ऐसी लड़ाई भारत की रणनीति बनी, जिसमें पहले जहां कभी नहीं गए थे, वहां हम पहुंचे. पाकिस्तान के कोने-कोने में आतंकी अड्डों को धुआं-धुआं कर दिया.’
भारतीय सेनाओं ने आतंकी अड्डों को किया तबाह: PM
मोदी ने आगे कहा, ‘भारतीय सेनाओं ने आतंकी अड्डों को तबाह कर दिया. पाकिस्तान की न्यूक्लियर धमकी को हमने झूठा साबित कर दिया. भारत ने सिद्ध कर दिया कि न्यूक्लियर ब्लैकमेलिंग नहीं चलेगा और ना भारत इसके सामने झुकेगा.
भारत ने दिखाई अपनी तकनीकी क्षमता: मोदी
पीएम ने कहा, ‘भारत ने पाकिस्तान के सीने पर सीधा प्रहार किया. पाकिस्तान के एयरबेस और संपत्ति को भारी नुकसान हुआ और आज तक कई एयरबेस आईसीयू में पड़े हैं. तकनीकी क्षेत्र में ऑपरेशन सिंदूर सफल सिद्ध हुआ है. अगर पिछले 10 साल में जो हमने तैयारियां की हैं, वो ना की होती तो इस तकनीकी युग में हमारा कितना नुकसान हो सकता था, इसका अंदाजा हम लगा सकते हैं.
आत्मनिर्भर भारत की ताकत को दुनिया ने पहचाना: पीएम
ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पहली बार हुआ, जब आत्मनिर्भर भारत की ताकत को दुनिया ने पहचाना. मेड इन इंडिया ड्रोन, मिसाइल ने पाकिस्तान के हथियारों की पोल खोलकर रख दी. आतंकी घटना पहले भी देश में होती थी, लेकिन पहले आतंकवादियों के मास्टरमांइड निश्चिंत रहते थे, क्योंकि उन्हें पता था कि कुछ नहीं होगा. अब स्थिति बदल गई है, हमले के बाद मास्टरमांइड को नींद नहीं आती, क्योंकि उनको पता है कि भारत आएगा और मारकर जाएगा.
ये भी पढ़ें:- ‘PM मोदी कहें कि ट्रंप झूठ बोल रहे हैं’, US राष्ट्रपति के सीजफायर वाले दावे पर संसद में बोले राहुल गांधी
[SAMACHAR]
Source link