[NEWS]
Stock Market Today: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की तरफ से तांबा और फार्मास्युटिकल्स पर 50 से 200 प्रतिशत तक भारी-भरकम टैरिफ वॉर्निंग के बीच हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन जहां एक तरफ अमेरिकी बाजार पर जबरदस्त दबाव दिखा तो वहीं दूसरी तरफ घरेलू बाजार में भी आज गिरावट का रुख दिख रहा है. आईटी, मेटल और बैंकिंग सेक्टर में गिरावट के चलते बाजार खुलते ही बुधवार 9 जुलाई 2025 को बीएसई पर 30 अंकों वाला सेंसेक्स 158.94 प्वाइंट नीचे फिसला कर 83,553.57 पर खुला है. वहीं एनएसई पर निफ्टी 50 भी 41.70 अंक नीचे जाकर 25,480.80 पर कारोबार कर रहा है.
जियोजित इन्वेस्टमेंट के चीफ इन्वेस्टमेंट स्ट्रैटजिस्ट डॉ. वीके विजय कुमार का कहना है कि वैश्विक बाजार का इस वक्त सबसे बड़ा रुझान ये है कि वे मौजूदा टैरफ को लेकर उठ रही बातों की अनदेखी कर रहा है और अभी और स्पष्टता का इंतजार कर रहा है.
आईटी, मेटल और बैंकिंग सेक्टर में गिरावट
आज जिन स्टॉक्स में गिरावट आयी है, उनमें आईसीआईसीआई बैंक 0.88 प्रतिशत और टाटा स्टील 0.86 प्रतिशत लुढ़का. एचसीएल टेक्नोलॉजिज 0.76 प्रतिशत, लार्सन एंड टर्बो 0.68 प्रतिशत और इन्फोसिस 0.55 प्रतिशत नीचे गिर गया.
जबकि टॉप 5 गेनर्स में एशियन पेंट्स के शेयर 1.70 प्रतिशत ऊपर चढ़ा. हिन्दुस्तान यूनिलिवर 1.01 प्रतिशत, मारुति सुजुकी 0.52 प्रतिशत, टाइटन 0.41 प्रतिशत और बजाज फाइनेंस 0.40 प्रतिशत उछला है.
टैरिफ वॉर्निंग से गिरावट
राष्ट्रपति ट्रंप ने ये ऐलान कर दिया है कि टैरिफ की समय सीमा 1 अगस्त के आगे नहीं बढ़ेगी. साथ ही ब्रिक्स देशों के ऊपर 10 प्रतिशत अतिरिक्त शुल्क लगाने के भी संकेत दिए हैं. इस बीच वॉल स्ट्रीट पर इसका असर साफ दिखा. एसएंडपी 500 इंडेक्स जहां 0.07 प्रतिशत लुढ़ककर 6,225.52 पर बंद हुआ तो वहीं नैस्डैक कंपोजिट 0.03 प्रतिशत ऊपर चढ़कर 20,418.46 पर आ गया.
जबकि डाउ जोन्स में 0.37 प्रतिशत की गिरावट आयी और ये 44,240.75 के स्तर पर बंद हुआ तो वहीं अगर एशयाई बाजार की बात करें तो थोड़ी तेजी दिखी. यहां पर टॉपिक्स इंडेक्स में 0.19 प्रतिशत का इजाफा दिखधा तो वहीं दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.19 प्रतिशत उछला. जबकि ऑस्ट्रेलिया का एएसएक्स 200, 0.59 प्रतिशत नीचे गिर गया.
ट्रंप टैरिफ से तांबा को बड़ा झटका
गौरतलब है कि राष्ट्रपति ट्रंप ने तांबा के ऊपर 50 प्रतिशत टैरिफ लगाने का ऐलान किया है. इसके साथ ही, उन्होंने फार्मास्युटिकल्स के अमेरिका में आयात पर 200 प्रतिशत टैरिफ लगाने की घोषणा की है. हालांकि, इसके लिए उन्होंने एक से डेढ़ साल का समय दिया है.
ये भी पढ़ें: टैरिफ वॉर तेज: कॉपर पर 50%, फार्मा पर 200%, BRICS देशों पर एडिशनल टैरिफ की ट्रंप की धमकी से दबाव में US मार्केट
[SAMACHAR]
Source link