Close

indian railways planning to introduce new timing for waiting ticket confirmation information know the details

[NEWS]

Waiting Ticket Rules: भारत में हर दिन 2.5 करोड़ से ज्यादा यात्री ट्रेनों में सफर करते हैं. आपको बता दें यात्रियों की यह संख्या ऑस्ट्रेलिया जैसे देश की जनसंख्या के बराबर है. ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों को रिजर्वेशन दूसरा अनरिजर्व्ड कोच में सफर करने का. सामान्य तौर पर यात्री ट्रेन में रिजर्वेशन के जरिए सफर करना पसंद करते हैं. जिनमें उन्हें एसी कोच और स्लीपर कोच में सफर करने की सुविधा मिलती है.

कई बार रिजर्वेशन करवाने के बाद लोगों की टिकट वेटिंग में चली जाती है. और उन्हें यात्रा के दिन कुछ घंटे पहले ही पता चल पाता है कि उनकी टिकट कंफर्म हुई है या नहीं ऐसे में उन्हें काफी परेशानी उठानी पड़ती है. लेकिन अब भारतीय रेलवे ने इसका इलाज ढूंढ लिया है. आपको बता दें वेटिंग लिस्ट को लेकर रेलवे ने अब नियम में बदलाव करने का फैसला ले लिया है. 

इतने घंटे पहले पता चल जाएगा सीट मिलेगी या नहीं

आपको बता दें भारतीय रेलवे ने अब वेटिंग टिकट के समय को लेकर नया नियम लागू करने का फैसला ले लिया है. फिलहाल जहां लोगों को 4 घंटे पहले टिकट के कंफर्म होने का स्टेटस पता चलता है. अब वह 24 घंटे पहले ही पता चल जाया करेगा .बता दें ट्रायल रन के तौर पर राजस्थान के बीकानेर रेलवे स्टेशन पर रेलवे की ओर से इस पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर शुरू किया गया है. जो कि सफल भी हो गया है. रेलवे से मिली जानकारी के मुताबिक जल्द ही इस देश के बाकी हिस्सों में भी लागू कर दिया जाएगा. 

यात्रियों को मिलेगा विकल्प चुनने का वक्त

भारतीय रेलवे की ओर से ट्रेन का फाइनल चार्ट उसके चलने से 4 घंटे पहले बनता है. यानी अगर किसी ट्रेन में किसी की टिकट वेटिंग में है. तो उसे सफर वाले दिन तक पता नहीं होगा कि वह ट्रेन में यात्रा कर सकता है या नहीं. ऐसे में यात्री किसी दूसरे विकल्प को भी नहीं चुन पाता. जैसे कि बस से जाना हो या फिर कैब से जाने का विकल्प भी उससे छूट जाता है. 

यह भी पढ़ें: प्रधानमंत्री जन धन योजना में कौन लोग नहीं हो सकते हैं शामिल, ये नियम जरूर जान लें

लेकिन अगर 24 घंटे पहले ही भारतीय रेलवे की ओर से वेटिंग टिकट को लेकर कंफर्मेशन मिल जाएगी टिकट कंफर्म हुई है या फिर नहीं. तो ऐसे में यात्रियों के पास समय रहेगा कि वह बस या फिर किसी दूसरे वैकल्पिक साधन को यात्रा के लिए चुन सकते हैं. 

यह भी पढ़ें: CGHS के नियमों में होने जा रहा है बदलाव, करोड़ों केंद्रीय कर्मचारियों को होगा फायदा

इन रूटों पर भी जल्द लागू होगा नया नियम

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के सुझाव पर रेलवे की ओर से बीकानेर डिविजन पर इस नियम का ट्रायल रन शुरू किया गया था. जिसका परिणाम काफी अच्छा आया है. अब जल्द ही इसे देश के और भी प्रमुख रूट जिनमें दिल्ली, बिहार, बंगाल और मुंबई जैसे रूट शामिल हैं. उनपर भी लागू किया जा सकता है. 

यह भी पढ़ें: गर्मी में आपके घर पर भी आ रहा है खौलता पानी तो तुरंत करें ये काम, नहीं होगी कोई परेशान,

[SAMACHAR]

Source link

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *