Close

partner cheating like sonam raghuvanshi how to recognize the red flags

[NEWS]

Red Flags in Relationship: ये कहानी सिर्फ क्राइम की नहीं, बल्कि भरोसे के कत्ल की है. जानकारी के मुताबिक, नई-नवेली दुल्हन ने प्यार के दिखावे में पति को फंसाया, पैसे का लालच देकर किलर्स को उकसाया और फिर कत्ल के बाद मोबाइल तोड़कर सबूत मिटाने की कोशिश की. लेकिन किस्मत ने साथ नहीं दिया. प्रेमी समेत सारे आरोपी पकड़े गए और सोनम भी आखिरकार गाजीपुर में खुद पुलिस के सामने सरेंडर कर गई. ये मामला जितना सनसनीखेज है, उतना ही डरावना भी, क्योंकि इसमें हर मुस्कान के पीछे एक चाल थी.

बता दें, 11 मई को सोनम और राजा की धूमधाम से शादी हुई थी. इसके कुछ दिन बाद दोनों हनीमून बनाने के लिए इंदौर से निकल गए थे. लेकिन किसे पता था कि, हनीमून तो सिर्फ एक बहाना था, असली मकसद कुछ और था. सोनम ने शादी के महज 6 दिन बाद अपने प्रेमी राज कुशवाहा के साथ मिलकर पति को जान मारने की साजिश रची थी. इसके लिए पहले से गुवाहटी में तीन सुपारी किलर्स भेज दिए थे. इसके बाद शिलॉन्ग में अपने पति राजा रघुवंशी की कुल्हाड़ी से मारकर हत्या करवा दी. आज के रिश्तों में प्यार के साथ-साथ शक, धोखा और झूठ भी शामिल हो चुके हैं. लेकिन सवाल ये है कि कैसे पहचानें कि आपका पार्टनर वाकई आपको धोखा दे रहा है या ये सिर्फ आपका वहम है?

ये भी पढ़े- फादर्स डे पर अपने पापा को दें ये सरप्राइज, यादगार बन जाएगा ये दिन

फोन और सोशल मीडिया को लेकर जरूरत से अधिक प्राइवेसी

अगर आपका पार्टनर पहले खुले दिल से फोन इस्तेमाल करता था, लेकिन अब अचानक पासवर्ड लगाने लगा है, फोन को हमेशा उल्टा करके रखता है या आपको उसकी स्क्रीन से दूर रखता है, तो ये एक बड़ा संकेत हो सकता है. 

अचानक समय की कमी और बहानों का सिलसिला

पहले जो हर वक़्त आपके साथ रहना चाहता था, अब हर रोज़ “मीटिंग है”, “दोस्तों के साथ प्लान है” जैसे बहाने बना रहा है? ये बदलाव सिर्फ व्यस्तता नहीं, कुछ छुपाने की कोशिश भी हो सकती है. 

भावनात्मक दूरी और संवाद की कमी

अगर आपका पार्टनर अब आपके दुख-सुख में रुचि नहीं लेता, छोटी बातों पर चिड़चिड़ा हो गया है या आप दोनों के बीच पहले जैसी बात नहीं रही, तो ये रिश्ता एक खतरे की घंटी बजा रहा है. 

लुक और स्टाइल को लेकर अचानक अत्यधिक सजग होना

पार्टनर अचानक अपने लुक्स, परफ्यूम और कपड़ों को लेकर ज़रूरत से ज़्यादा सतर्क हो गया है? तो हो सकता है कि वो किसी और को इंप्रेस करने की कोशिश कर रहा हो. 

झूठ और बातों में गड़बड़

छोटी-छोटी बातों पर झूठ बोलना, किसी घटना का बार-बार बदलता वर्ज़न, या ‘कहां थे’ जैसे सवालों पर गुस्सा करना, ये धोखे के साफ संकेत हैं. 

रेड फ्लैग्स दिखने पर क्या करें? 

शांत मन से अपनी चिंता जाहिर करें

सबूत पर भरोसा करें, शक पर नहीं

अगर रिश्ता एकतरफा लगने लगे, तो खुद को तकलीफ न दें

जरूरत पड़े तो प्रोफेशनल काउंसलिंग लें

हर रिश्ता परफेक्ट नहीं होता, लेकिन अगर सोनम रघुवंशी जैसी घटनाएं हमें कुछ सिखा सकती हैं, तो वो यही है, रिश्तों में आंख बंद करके भरोसा न करें और समय रहते सच्चाई को पहचानें. 

यह भी पढ़ें: 4 साल की उम्र से पहले की बातें क्यों भूल जाते हैं लोग, दिमाग में क्या होता है बदलाव?

[SAMACHAR]

Source link

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *