Close

unique fathers day celebration ideas with family

[NEWS]

Father’s Day Surprise: कभी आपने गौर किया है कि आपके जीवन में जो सबसे चुपचाप आपके लिए सब कुछ करता है, वो कोई और नहीं, आपके पापा होते हैं. वो ना दिखावे में विश्वास रखते हैं, ना शिकायत करते हैं, बस हर रोज अपने तरीके से आपके लिए अपना प्यार और समर्पण जताते रहते हैं.  फादर्स डे सिर्फ एक तारीख नहीं, बल्कि वो मौका है जब आप उन्हें उनके हर त्याग, हर छोटी-बड़ी मदद और उनके बिना कहे प्यार के लिए “थैंक यू” कह सकते हैं. इस बार फादर्स डे पर आइए कुछ ऐसा सरप्राइज दें कि ये दिन उनके लिए सिर्फ खास नहीं, बल्कि यादगार बन जाए. 

ये भी पढ़े- Fathers day: अलग-अलग तारीख पर क्यों आता है फादर्स डे? जान लीजिए इससे जुड़े दिलचस्प किस्से

हैंडमेड गिफ्ट्स 

पापा के लिए बाजार से गिफ्ट खरीदना तो आसान है, लेकिन जब आप अपने हाथों से उनके लिए कुछ बनाते हैं, तो उसका असर सीधा दिल तक जाता है. आप उनके लिए एक हैंडमेड कार्ड बना सकते हैं, जिसमें उनके लिए एक प्यारा सा नोट या कविता हो. चाहें तो उनके साथ बिताए गए कुछ खास लम्हों की फोटो को कोलाज में बदल कर फ्रेम करा सकते हैं. 

सरप्राइज ब्रेकफास्ट या डिनर

सोचिए जब पापा सुबह उठें और सामने उनकी पसंदीदा चाय या नाश्ता रखा हो, वो भी आपके हाथों से बना हुआ, ये नज़ारा ही उनके चेहरे पर मुस्कान ला देगा. अगर सुबह मुमकिन न हो तो शाम को एक छोटा सा फैमिली डिनर प्लान करें, किचन में थोड़ा वक्त बिताएं, उनका पसंदीदा खाना बनाएं और एक साथ बैठकर बातें करें. 

लिखें एक इमोशनल लेटर 

पापा से अपने मन की बातें हर कोई खुलकर नहीं कह पाता। इसलिए क्यों न इस फादर्स डे पर आप उन्हें एक लेटर या नोट लिखें, जिसमें आप उनके लिए अपनी भावनाएं जाहिर करें. उनकी मेहनत, संघर्ष और बिना बोले जताया गया प्यार सब कुछ उस कागज में उतर जाए,  यकीन मानिए, ये तोहफा वो ताउम्र संभाल कर रखेंगे. 

वीडियो मैसेज या फैमिली ट्रिब्यूट बनाएं

आप चाहें तो पूरे परिवार के छोटे-छोटे वीडियो क्लिप्स इकट्ठा कर एक छोटा सा “We Love You Dad” वीडियो बना सकते हैं. इसमें हर सदस्य पापा के लिए एक लाइन कहे, यह वीडियो न सिर्फ उन्हें इमोशनल कर देगा बल्कि सालों-साल एक यादगार के तौर पर उनके पास रहेगा. 

साथ में समय बिताएं 

ज्यादातर पापा को महंगे गिफ्ट की नहीं, आपके साथ बिताए समय की जरूरत होती है. इस दिन को उनके साथ टीवी देखकर, बाहर वॉक पर जाकर या उनकी पसंदीदा एक्टिविटी में साथ देकर बिताएं. एक कप चाय और ढेर सारी बातें, यही रिश्ते को सबसे खूबसूरत बना देता है.

यह भी पढ़ें: 4 साल की उम्र से पहले की बातें क्यों भूल जाते हैं लोग, दिमाग में क्या होता है बदलाव?

[SAMACHAR]

Source link

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *