Close

Sonam reach shillong with Meghalaya police investigation Scene recreate raja raghuvanshi murder

[NEWS]

Raja Raghuvanshi Murder: राजा रघुवंशी हत्याकांड की जांच बुधवार से स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (एसआईटी) शुरू करेगी. मेघालय पुलिस राजा की पत्नी सोनम को लेकर शिलॉन्ग पहुंच गई है. सोनम के साथ-साथ बाकी आरोपियों को भी कोर्ट में पेश किया जाएगा. सोनम को गाजीपुर से पटना और इसके बाद शिलॉन्ग लाया गया. इस दौरान पुलिस ने उससे कई सवाल किए थे, लेकिन सोनम ने कोई भी जवाब नहीं दिया.

पुलिस सोनम के साथ-साथ मुख्य आरोपी राज कुशवाहा, आकाश राजपूत, विशाल चौहान और आनंद कुर्मी से सख्ती के साथ पूछताछ करेगी. सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश करने से पहले मेडिकल टेस्ट किया जाएगा. वहीं सोनम का देर रात मेडिकल टेस्ट हुआ. शिलॉन्ग पुलिस आरोपियों की मदद से हत्याकांड के सीन को रीक्रिएट करने की कोशिश करेगी. हत्या के आरोपी जहां-जहां रुके थे, पुलिस उन जगहों पर भी जाएगी.

हत्या के हर एंगल की होगी जांच

मेघालय पुलिस सभी आरोपियों की मदद से हत्याकांड के हर एंगल की जांच करेगी. पुलिस को जांच के लिए सात दिन की ट्रांजिट रिमांड मिली है. 

एफआईआर कॉपी से सामने आई अहम जानकारी

राजा हत्याकांड में मृतक के भाई विपिन रघुवंशी ने शिलॉन्ग पुलिस को जो लिखित शिकायत दी थी, वो और एफआईआर की कॉपी सामने आई है. एफआईआर में हत्या से जुड़ी कई गंभीर बातें दर्ज की गई हैं. एफआईआर के मुताबिक, राजा रघुवंशी की हत्या के बाद उनका वॉलेट, सोने की चेन, सगाई की अंगूठी, शादी की अंगूठी, सोने का ब्रेसलेट, पावर बैंक, ब्राउन स्लिंग बैग, नकदी, जरूरी दस्तावेज, डेबिट और क्रेडिट कार्ड और एक मोबाइल फोन गायब थे.

हत्या के बाद शव को खाई में फेंका

सोनम हत्याकांड के वक्त मौके पर ही मौजूद थी. उसके सामने ही तीनों आरोपियों ने राजा पर एक के बाद एक हमले किए और राजा को बुरी तरह से घायल कर दिया. इसके बाद शव को खाई में फेंक दिया. अहम बात यह भी है कि आरोपियों का हत्या को लेकर मन बदल रहा था, तब सोनम ने दबाव बनाया और पति राजा की हत्या करवा दी.

[SAMACHAR]

Source link

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *