[NEWS]
Hajj Yatra Rules: इस्लाम धर्म में हज यात्रा का बेहद उच्च स्थान है. इस्लाम के पांच बुनियादी स्तंभों में से एक है हज यात्रा. दुनिया भर से लाखों करोड़ों की संख्या में हर साल मुसलमान इस पवित्र हज यात्रा के लिए सऊदी अरब जाते हैं. मुस्लिम धर्म के सभी लोगों के लिए धार्मिक तौर पर इस यात्रा का बेहद ज्यादा महत्व है.
यहां जाने वाले लोगों को बहुत से नियम और प्रक्रियाओं को भी पूरा करना होता है. इसलिए अगर आप भी हज यात्रा पर जाने की सोच रहे हैं. तो पहले आपको नियमों के बारे में पता कर लेना बहुत जरूरी है. नहीं तो आप मुश्किल में पड़ सकते हैं. चलिए आपको बताते हैं इन नियमों के बारे में कौनसे हैं यह नियम.
इन चीजों को बिल्कुल ना ले जाएं साथ में
जैसा कि हमने आपको पहले बताया हज यात्रा बेहद पवित्र यात्रा होती है. और इस यात्रा के दौरान कुछ भी ऐसा सामान साथ ले जाना जो यात्रा को अपवित्र करें उसे साथ नहीं ले जाया जा सकता. कोई भी अगर लेकर जाता है. तो ऐसे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. आपको बता दें हज यात्रा करने वाले यात्रियों को खास तौर पर यह हिदायत दी गई है कि वह अपने साथ बीड़ी, सिगरेट तंबाकू जैसी कोई भी चीज ना ले जाएं.
अगर किसी यात्री के पास यह चीज पाई जाती हैं. तो न सिर्फ सऊदी अरब की सरकार की ओर से ऐसे यात्रियों को घंटो तक रोका जा रहा हैय बल्कि उन पर जुर्माना भी लगाया जा रहा .है दरअसल बहुत से हज यात्रियों के पास तंबाकू के उत्पाद पाए गए हैं. इसीलिए खासतौर पर उत्तर प्रदेश सरकार ने अपने राज्य के लोगों के लिए यह हिदायत जारी की है.
यह भी पढ़ें: बेटी की शादी के लिए यूपी सरकार देती है एक लाख की मदद, क्या है योजना और कैसे कर सकते हैं आवेदन
इन नियमों का रखें खास ध्यान
आपको बता दें हज यात्रा के दौरान आपको कुछ धार्मिक नियमों का पालन करना होता है. अगर आप इन नियमों की अनदेखी करते हैं. तो फिर स्थानीय प्रशासन की ओर से आप पर कार्रवाई हो सकती है बता दें अगर कोई पुरुष हज यात्रा के लिए जाता है. तो उसके लिए इहराम यानी सफेद कपड़े पहनना अनिवार्य है.
यह भी पढ़ें: फ्लैट का एग्रीमेंट साइन करने के बाद मुकर गया है मकान मालिक? ऐसे दोगुना पैसा ले सकते हैं आप
जबकि महिलाओं के लिए सादे कपड़े पहनने का नियम लागू किया गया है. अगर यात्रा के दौरान आपके पास कोई अश्लील सामग्री पाई जाती है या फिर शराब और गांजा जैसी कोई चीज मिलती है. तो इसे गंभीर अपराध माना जाता है. ऐसा करने पर आपको गिरफ्तार भी किया जा सकता है .
यह भी पढ़ें: कितने का है दिल्ली से अयोध्या जाने के लिए वंदे भारत का टिकट? हैरान रह जाएंगे आप
[SAMACHAR]
Source link