Close

austria firing at school in graz 9 death including students police operation hooter committed suicide

[NEWS]

Austria School Firing: ऑस्ट्रिया के दूसरे सबसे बड़े शहर ग्राज के एक स्कूल में फायरिंग की घटना सामने आई है. ऑस्ट्रिया प्रेस एजेंसी APA की रिपोर्ट के मुताबिक ग्राज शहर के मेयर ने बताया कि इस फायरिंग में 7 छात्र सहित 9 लोगों की मौत हुई है.

स्टूडेंट ने ही स्कूल में की अंधाधुंध फायरिंग

जानकारी के मुताबिक स्कूल का ही एक छात्र बंदूक लेकर पहुंच गया था और जो सामने दिखा उसी पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी. इसके बाद वह छात्र वॉशरूम गया और खुद को गोली मारकर सुसाइड कर लिया. पुलिस ने बताया कि उन्हें सुबह 10 बजे (स्थानीय समयानुसार) सूचना मिली और कुछ ही देर बाद स्कूल की इमारत के अंदर से गोलियों की आवाजें सुनी गईं.

पुलिस ने स्कूल को खाली कराया

स्थानीय पुलिस ने लोगों को उस क्षेत्र से दूर रहने और अधिकारियों के निर्देशों का पालन करने की सलाह दी है. पुलिस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर बताया कि स्कूल को खाली करा लिया गया है और सभी को सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया है. उन्होंने आगे बताया कि स्थिति नियंत्रण में है और अब कोई खतरा नहीं है. ऑस्ट्रिया का ग्राज शहर देश के दक्षिण-पूर्व में स्थित है और इसकी जनसंख्या लगभग 300,000 है.

मरने वालों में हमलावर भी शामिल

रिपोर्ट के मुताबिक ग्राज शहर के मेयर एल्के काहर ने बताया कि जिन लोगों की मौत हुई है उसमें 7 छात्र एक स्कूल का कर्मचारी और एक वो अपराधी है, जिसने गोलीबारी की. स्कूल में हुई गोलीबारी की जांच की जिम्मेदारी स्पेशल टास्क फोर्स को दी गई है. ऑस्ट्रिया के गृह मंत्री भी ग्राज शहर के लिए निकल चुके हैं. पुलिस ने लोगों से शांत रहने और अफवाहों से बचने की अपील की है. पुलिस ने बताया कि कुछ लोग घायल भी हुए हैं, जिनका स्थानीय अस्पताल में इलाज चल रहा है.

ये भी पढ़ें : Bilawal Bhutto Zardari: बूंद-बूंद पानी को तरसा पाकिस्तान तो फिर बौखलाए बिलावल भुट्टो, सीधी धमकी देकर करने लगे युद्ध की बात

[SAMACHAR]

Source link

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *