Close

What Is The Punishment For Searching Illegal Things On Google

[NEWS]

आजकल हर कोई स्मार्टफोन का इस्तेमाल कर रहा है. स्मार्टफोन ने हमारी दुनिया काफी आसान बना दी है.  हम अपने हिसाब से गूगल खोलकर उस पर अपनी जरूरत की चीजों को सर्च कर लेते हैं. दवाइयों से लेकर लोग नौकरी और शादी सबकुछ के बारे में गूगल बाबा से जानकारी मांगते हैं. हालांकि, हर चीज की एक लिमिट होते हैं और आप उसके लिमिट को क्रास नहीं कर सकते हैं. ऐसा ही कुछ गूगल पर भी है, यहां भी आप कुछ चीजों को नहीं सर्च कर सकते हैं, वरना आपको जेल की हवा खानी पड़ सकती है. चलिए, आपको बताते हैं कि आप गूगल पर किन चीजों को नहीं सर्च कर सकते हैं. 

किन चीजों को नहीं कर सकते सर्च

देश में डिजिटल अपराधों पर लगाम लगाने के लिए अलग अलग कानून बनाए गए हैं और इन्हीं कानूनों के हिसाब से आरोपी को अदालत सजा भी देती है. अगर आप गूगल पर चाइल्ड पोर्नोग्राफी कंटेंट देखते हैं तो हो सकता है कि आप कुछ समय बाद जेल की सलाखों के पीछे हों. दरअसल, हमारे देश में चाइल्ड पोर्नोग्राफी के लिए 5 सा्ल से लेकर 7 साल की सजा का प्रावधान है इसके अलावा 10 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया जा सकता है.

इसके अलावा अगर आप साइबर अपराध जैसे मामलों में पकड़े जाते हैं तो आपको उम्र कैद की सजा हो सकती है. आप गूगल पर ड्रग्स, हथियार या किसी अवैध हथियार को खरीदने के बारे में सर्च नहीं कर सकते हैं, अगर आप गूगल की मदद से किसी का बैंक डिटेल्स और बाकी अन्य डिटेल्स जैसे कि मोबाइल नंबर, घर का पता निकालते हैं तो भी यह अपराध माना जाता है. 

ये चीजें भी लिस्ट में शामिल

आप गूगल पर बम या फिर हथियार बनाने संबंधी जानकारी के बारे में अगर सर्च करते हैं तो आप सुरक्षा एजेंसियों की नजर में आ जाएंगे इस तरह का काम गैरकानूनी माना जाता है,आप गूगल पर जाकर हैकिंग टूल के बारे में जानकारी हासिल नहीं कर सकते हैं वरना कानून आप पर अपना शिकंजा कस सकता है. आप गूगल पर पढ़ाई लिखाई, पॉलिटिक्स, कुछ नया खाना बनाने के बारे में खोजकर अपने ज्ञान को बढ़ा सकते हैं इसमें कोई दिक्कत नहीं है लेकिन अवैध गतिविधि नहीं कर सकते हैं.

इसे भी पढ़ें- पाकिस्तान से लौटने के बाद विंग कमांडर अभिनंदन के साथ क्या हुआ था? जानें फाइटर प्लेन उड़ाने पर क्यों लगी थी पाबंदी

[SAMACHAR]

Source link

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *