Close

Pahalgam terror attack fugitive army personnel False claim in viral video allegations on Govt users react

[NEWS]

Pahalgam Terror Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारतीय सेनाओं ने ऑपरेशन सिंदूर से पाकिस्तान में मौजूद आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया. इस हमले के कई वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं, ये वीडियो ज्यादातर पाकिस्तान से आ रहे हैं. हालांकि भारत में भी कुछ लोग लगातार सरकार पर निशाना साधते हुए वीडियो पोस्ट कर रहे हैं, जिनमें से कई पूरी तरह से फेक हैं. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर कुछ दिनों से वायरल हो रहा है, जिसमें कश्मीर का एक युवा खुद को आर्मी का जवान बता रहा है और सरकार पर निशाना साध रहा है. आज हम आपको इस वायरल वीडियो की सच्चाई बताएंगे. 

शख्स ने वीडियो पोस्ट कर कही ये बातें
सबसे पहले आपको बताते हैं कि वायरल वीडियो में शख्स क्या कह रहा है. इस वीडियो में एक शख्स को कहते हुए सुना जा सकता है कि वो आर्मी का जवान है, इतना ही नहीं ऐसा दावा करते हुए वो अपना सेना का आईडी कार्ड भी दिखा रहा है. वीडियो में ये शख्स कह रहा है कि वो पिछले 8 साल से फौज में है और तीन साल से कश्मीर में पोस्टेड है. शख्स कई तरह के दावे कर रहा है और भारत सरकार पर आरोप लगा रहा है. इतना ही नहीं ये शख्स सेना को लेकर भी सवाल उठा रहा है. हालांकि ये दावे पूरी तरह से झूठे और बेबुनियाद हैं. 

पूरी तरह से फर्जी है वीडियो
पीआईबी की तरफ से भी इस वीडियो को लेकर एक पोस्ट किया गया है, जिसमें बताया गया है कि केंद्र सरकार पर आरोप लगाने वाला ये शख्स सेना से भाग चुका है. यानी आर्मी ने इसे भगौड़ा घोषित किया है. पीआईबी ने बताया है कि वीडियो में दिखाई दे रहा जवान मार्च 2025 से अपनी ड्यूटी पर उपस्थित नहीं था, न ही अपने परिवार के संपर्क में था. यानी इस जवान के दावे पूरी तरह से फर्जी हैं और ये जितनी भी बातें कर रहा है उन पर यकीन भूलकर भी नहीं करना चाहिए. 

यूजर्स ने भी लगाई तलाड़
बता दें कि 22 अप्रैल को कश्मीर के पहलगाम में चार आतंकियों ने 26 पर्यटकों की बेरहमी से हत्या कर दी थी. इस घटना के बाद से ही सेना लगातार आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन चला रही है, वहीं पाकिस्तान में मौजूद सौ से ज्यादा आतंकियों को ठिकाने लगा चुकी है. पहलगाम हमले को लेकर जारी इस वीडियो पर यूजर्स भी यकीन नहीं कर रहे हैं. कमेंट बॉक्स में इस शख्स को जमकर तलाड़ लगाई जा रही है, लोग इसकी गिरफ्तारी की मांग भी कर रहे हैं. यूजर्स का कहना है कि ऐसे लोगों को सेना में भर्ती कैसे कर लिया गया. 

ये भी पढ़ें – रजिया गुंडों में फंस गई! तेंदुए ने अकेला समझकर कुत्ते पर कर दिया अटैक, फिर आफत में पड़ गई शिकारी की जान

[SAMACHAR]

Source link

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *