Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा पुलिस ने नशे के तीन सौदागरों को गिरफ्तार किया है, जो असम राज्य से नकली सिगरेट लाकर नोएडा और ग्रेटर नोएडा आदि इलाकों में रहने वाले लोगों को बेचते थे। इन तस्करों के कब्जे से ग्रेटर नोएडा पुलिस ने 7950 डिब्बी सिगरेट बरामद की है। जिनकी अन्तर्राष्ट्रीय मार्केट में कीमत करीब 20 लाख रुपए है। आरोपियों से ग्रेटर नोएडा पुलिस ने तीन किलो गांजा भी बरामद किया है। वहीं घटना में प्रयुक्त कार को भी पुलिस ने जब्त कर लिया है।
पुलिस ने इस तरह दिया कार्रवाई को अंजाम
ग्रेटर नोएडा की दुकानों पर नकली सिगरेट बिकने की सूचना पुलिस को मिल रही थी। सूचना के आधार पर पुलिस ने अपनी टीम लगाकर क्षेत्र से इनपुट कलेक्ट करना शुरू कर दिया। पुलिस ने करीब एक दर्जन से अधिक दुकानों पर जाकर पूछताद की, जिसके आधार पर पुलिस ने गैंग के नाम जुटाए। यहां तक कि पुलिस को पता चला कि आरोपी असम राज्य से सिगरेट लाकर नोएडा में सप्लाई कर रहे हैं। जिनसे उन्हें लाखों की कमाई हो रही है। ऐसे में ग्रेटर नोएडा के दनकौर थाना की पुलिस ने शनिवार देर रात्रि को लोकल इंटेलिजेंस व गोपनीय सूचना के आधार पर यासीन पुत्र अफलातुन, शाहरुख पुत्र अनवर और इमरान पुत्र तराबू को सलारपुर अण्डरपास के पास से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी याशीन बागपत बड़ौत का रहने वाला है, जबकि शाहरुख दिल्ली के भजनपुरा का रहने वाला है। वहीं तीसरा आरोपी इमरान गाजियाबाद के लोनी बॉर्डर का रहने वाला है।
सिगरेट के पैकेट पर लिखा था मेड इन कोरिया
जिस सिगरेट को आरोपी नोएडा एनसीआर में बेचते थे, उस पर मेड इन कोरिया लिखा होता था। ऐसे में सिगरेट पीने वालों को लगता कि वह विदेशी सिगरेट पी रहे हैं। जब कि आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वह असम राज्य से सिगरेट व गांजा खरीदकर लाते थे। जिन पर वहां के लोग मेड इन कोरिया लिख देते थे। ऐसे में इन सिगरेट को बेचकर वह लाखों रुपए कमाते थे। जिन्हें अपनी मौज-मस्ती में खर्च करते थे।
दिल्ली से गांजा लाकर नोएडा में खपाने वाला गिरफ्तार
दिल्ली से गांजा लाकर नोएडा में खपाने वाले शातिर तस्कर को नोएडा की थाना सेक्टर-63 पुलिस ने शनिवार को सेक्टर 63 के जे ब्लाक से गिरफ्तार किया है। नोएडा पुलिस टीम जे ब्लाक में चेकिंग कर रही थे। इसी दौरान हाथ में झौला लिए एक संदिग्ध दिखाई दिया। वह पुलिस को देखकर बच निकलने लगा। शक होने पर पुलिस टीम ने पीछा किया और कुछ दूर ही उसे ग्रीन बेल्ट की सर्विस रोड से दबोच लिया। थाना प्रभारी अवधेश प्रताप सिंह ने बताया कि आरोपित की पहचान कासगंज के लालूपुर गांव के राजीव के रूप में हुई। वह वर्तमान में सेक्टर 63ए में किराये पर रहता है। उससे बरामद गांजे को ले जाने संबंधी कागजात मांगे, लेकिन वह नहीं दिखा सका। पूछताछ में पता चला है कि राजीव शातिर किस्म का अपराधी है। उसे एक साल पहले भी सेक्टर 63 थाना पुलिस चाकू के साथ गिरफ्तार कर चुकी है।