Bihar Weather: बिहार के इन जिलों में 22 अगस्त को होगी भारी बारिश, IMD ने जारी किया अलर्ट

Hindi News Hindi Samchar Hindi Blog Latest Hindi News

Bihar Weather: बिहार में मानसून इन दिनों एक्टिव है. इसी क्रम में 22 अगस्त को राज्य के 13 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. मौसम विभाग की माने तो, कई जिलों में भारी बारिश के साथ बादल गरजने और ठनका गिरने की भी चेतावनी जारी की गई है. ऐसे में लोगों से सावधान रहने की अपील की गई है.

इन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी

मौसम विभाग की माने तो, 22 अगस्त को वैशाली, औरंगाबाद, गया, नवादा और शेखपुरा में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. इन जिलों में भयंकर बारिश की चेतावनी जारी की गई है. इसके अलावा समस्तीपुर, खगड़िया, पटना, नालंदा, कैमूर, रोहतास, जहानाबाद और जमुई जिले में भारी बारिश होगी. इन जिलों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा भी चलने की संभावना जताई गई है. किसानों से सावधान रहने की अपील की गई है.

26 अगस्त तक मानसून रहेगा एक्टिव

आईएमडी के मुताबिक, फिलहाल मानसून ट्रफ बिहार से होकर गुजर रही है. इसी के प्रभाव से 22 से 26 अगस्त के बीच मानसून सक्रिय रहेगा और बिहार में बारिश की गतिविधियों में भारी बढ़ोतरी होगी. इस दौरान राज्य के दक्षिणी और पूर्वी हिस्सों के जिलों में भयंकर बारिश की संभावना जताई गई है. इसके साथ ही दिन के तापमान में अब 3 से 5 डिग्री सेल्सियस तक गिरावट होने की संभावना है.

24 घंटे में इतनी हुई बारिश

पिछले 24 घंटे में हुई बारिश की बात करें तो, पटना जिले के फतुहा में 24.8 मिमी, पूर्णिया के जलालगढ़ में 21.5 मिमी, कटिहार में 6 मिमी, मुंगेर के तारापुर में 13 मिमी, बांका के चंदन में 8.4 मिमी, दानापुर में 16.2 मिमी, बक्सर में 6.8 मिमी, बांका के बेलहर में 5.4 मिमी, बांका के कटोरिया में 11.2 मिमी बारिश दर्ज की गई. इन जिलों के साथ अन्य जिलों में भी झमाझम बारिश देखने के लिए मिली.

Also Read: PM Modi Bihar Visit: 22 अगस्त को बेगूसराय के इन रास्तों पर नहीं चलेंगी गाड़ियां, जानिए नया रूट…

The post Bihar Weather: बिहार के इन जिलों में 22 अगस्त को होगी भारी बारिश, IMD ने जारी किया अलर्ट appeared first on Prabhat Khabar.

HINDI

Source link

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *