Bihar Scholarship Scheme: बिहार की बेटियों के लिए खुशखबरी, 50 हजार रुपये प्रोत्साहन राशि के लिए आवेदन

Hindi News Hindi Samchar Hindi Blog Latest Hindi News

Bihar Scholarship Scheme: बिहार की लाखों स्नातक पास छात्राओं के लिए बड़ी खुशखबरी है. मुख्यमंत्री बालिका (स्नातक) प्रोत्साहन योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया सोमवार से शुरू हो रही है. राज्य सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना का लाभ उन्हीं छात्राओं को मिलेगा, जिनके रिजल्ट विश्वविद्यालयों व संस्थानों द्वारा शिक्षा विभाग के पोर्टल पर अपलोड कर दिए गए हैं. इस बार रिकॉर्ड 5.65 लाख से अधिक छात्राओं के रिजल्ट पोर्टल पर अपलोड हुए हैं, जो पिछले सात वर्षों का सबसे बड़ा आंकड़ा है. आवेदन प्रक्रिया शुरू होने से छात्राओं में उत्साह है, क्योंकि इस योजना के तहत प्रत्येक योग्य छात्रा को 50 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि सीधे बैंक खाते में उपलब्ध करायी जाएगी.

सोमवार से खुलेगा पोर्टल

मुख्यमंत्री बालिका (स्नातक) प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन के लिए पोर्टल सोमवार से खोला जा रहा है. इस बार केवल वही छात्राएं आवेदन कर सकेंगी, जिनके परिणाम शिक्षा विभाग के पोर्टल पर विश्वविद्यालयों द्वारा अपलोड किए जा चुके हैं.

5.65 लाख से अधिक रिजल्ट अपलोड

अब तक 5.65 लाख से अधिक स्नातक उत्तीर्ण छात्राओं के रिजल्ट पोर्टल पर अपलोड किए गए हैं. शिक्षा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, यह आंकड़ा पिछले सात वर्षों में सबसे अधिक है. आवेदन की प्रक्रिया को सुचारू बनाने के लिए आधार सत्यापन से संबंधित आवश्यक नोटिफिकेशन की भी प्रतीक्षा की जा रही है.

सबसे आगे बीआरए बिहार विवि

इस बार सबसे अधिक रिजल्ट बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर बिहार विश्वविद्यालय (मुजफ्फरपुर) ने अपलोड किया है. यहां से 85,058 छात्राओं के रिजल्ट अपलोड किए गए हैं. पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय से 48,004 और पटना विश्वविद्यालय से 3,174 छात्राओं के रिजल्ट अपलोड किए गए हैं. इसके अलावा मगध विश्वविद्यालय, एलएनएमयू सहित कई अन्य विश्वविद्यालयों और संस्थानों ने भी बड़ी संख्या में छात्राओं के परिणाम अपलोड किए हैं.

अन्य संस्थानों की छात्राएं भी शामिल

विश्वविद्यालयों के साथ-साथ इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) पटना, नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (NIT) पटना, इंदिरा गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (IGIMS) और ललित नारायण मिश्र इंस्टीट्यूट जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों की छात्राओं के परिणाम भी पोर्टल पर अपलोड हो चुके हैं.

योजना से जुड़ी उपलब्धियां

मुख्यमंत्री बालिका (स्नातक) प्रोत्साहन योजना वर्ष 2018 से लागू है. अब तक 6,63,908 छात्राओं को योजना का लाभ मिल चुका है. वर्ष 2021 से 2024 तक 1,92,000 छात्राओं को और 2024–25 में 1,88,341 छात्राओं को 50-50 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि दी गई है.

यह भी पढ़ें: Sarkari Naukri: 12वीं पास युवाओं के लिए खुशखबरी! पटना हाईकोर्ट में बंपर भर्ती शुरू, 81000 तक मिलेगी सैलरी

The post Bihar Scholarship Scheme: बिहार की बेटियों के लिए खुशखबरी, 50 हजार रुपये प्रोत्साहन राशि के लिए आवेदन appeared first on Prabhat Khabar.

HINDI

Source link

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *