Mahakumbh Road Accident; Bihar Patna Varanasi Bhojpur | Prayagraj Highway | महाकुंभ आने-जाने के दौरान 3 हादसे, 16 की मौत: पटना लौट रही कार ट्रक में घुसी; वाराणसी में जीप खड़े ट्रक से टकराई

Visit My Amazon Store

  • Hindi News
  • National
  • Mahakumbh Road Accident; Bihar Patna Varanasi Bhojpur | Prayagraj Highway

नई दिल्ली22 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

महाकुंभ से जुड़े तीन हादसों में 16 लोगों की मौत हो गई। इनमें से दो हादसे उत्तर प्रदेश, तो एक हादसा बिहार में हुआ। दो एक्सीडेंट में लोग महाकुंभ में स्नान करके लौट रहे थे, जबकि एक परिवार डुबकी लगाने जा रहा था।

बिहार के भोजपुर में महाकुंभ से लौट रही कार ट्रक के पीछे घुस गई। इसमें 6 लोगों की मौत हो गई। इनमें से चार लोग एक ही परिवार के थे। वहीं, वाराणसी में प्रयागराज हाईवे पर श्रद्धालुओं की कार खड़े ट्रक से टकरा गई। ये लोग स्नान करने जा रहे थे।

इधर, UP के ही गाजीपुर में महाकुंभ से लौटते हुए एक कार वाराणसी-गोरखपुर हाईवे पर खड़े ट्रॉले से टकरा गई। इसमें 4 की मौत हो गई। मृतकों में पूर्णिया (बिहार) के निर्दलीय सांसद पप्पू यादव की भांजी भी थीं।

जानिए, तीनों हादसे कैसे हुए…

1. भोजपुर में कार ट्रक में घुसी

बिहार के भोजपुर में महाकुंभ से लौट रहे 6 लोगों की सड़क हादसे में मौत हो गई। मरने वालों में एक परिवार के 4 लोग (दंपती, बेटा और भतीजी) थे।

घटना शुक्रवार सुबह पटना से 40 किमी पहले आरा–मोहनिया नेशनल हाईवे पर दुल्हनगंज बाजार स्थित पेट्रोल पंप के पास हुई। यहां कार सड़क किनारे खड़े ट्रक पर पीछे से घुस गई।

टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। कार का एक पहिया 20 फीट दूर पड़ा मिला। सभी शव कार के अंदर फंस गए थे। काफी कोशिश के बाद सभी मृतकों को बाहर निकाला गया। सभी लोग पटना के रहने वाले थे।

मृतक संजय कुमार के भाई कौशलेंद्र ने बताया कि 19 फरवरी को पटना से प्रयागराज महाकुंभ के लिए 13 लोग रवाना हुए थे। बलेनो कार में भाई, भाभी, उनकी बेटी, भतीजी समेत 6 लोग थे। एक स्कॉर्पियो में 7 लोग बैठे हुए थे।

‘प्रयागराज से पटना लौटने के दौरान भाई संजय कुमार का बेटा लाल बाबू कार ड्राइव कर रहा था। इसी बीच दुल्हनगंज पेट्रोल पंप के पास लाल बाबू की आंख लग गई, जिससे यह भीषण सड़क हादसा हो गया। जाते वक्त भी लाल बाबू की आंख झपकी थी, लेकिन हम लोगों ने उसे कुछ देर गाड़ी चलाने से मना किया था। लौटने के दौरान यह हादसा हो गया।’ पूरी खबर पढ़ें…

भोजपुर में हादसे के बाद कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।

भोजपुर में हादसे के बाद कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।

2. वाराणसी में खड़े ट्रक से कार टकराई

वाराणसी-प्रयागराज हाईवे पर महाकुंभ जा रहे कर्नाटक के श्रद्धालुओं की कार खड़े ट्रक से टकरा गई। पति-पत्नी समेत 6 लोगों की मौत हो गई। हादसा इतना भीषण था कि महिला का सिर कटकर सड़क पर जा गिरा। कार पूरी तरह डैमेज हो गई।

सभी सवारियां गाड़ी में फंस गईं। चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग मदद के लिए दौड़े। हादसा शुक्रवार सुबह जीटी रोड पर मिर्जामुराद के पास हुआ। क्रूजर जीप में ड्राइवर समेत 11 लोग सवार थे। परिवार कर्नाटक का रहने वाला था। गाड़ी भी कर्नाटक नंबर की थी।

पुलिस ने बताया कि हाईवे पर ट्रक खड़ा था। सुबह 7 बजे पीछे से तेज रफ्तार क्रूजर जीप टकराई। पुलिस ने कहा कि क्रूजर की स्पीड तेज थी। आशंका है कि ड्राइवर को झपकी आने से हादसा हुआ। ड्राइवर के दूसरी तरफ वाला हिस्सा ट्रक में घुस गया। पूरी खबर पढ़ें…

हादसे की 3 तस्वीरें…

मिर्जामुराद क्षेत्र में हादसे के दौरान आगे बैठे लोग कार की बॉडी में चिपक गए।

मिर्जामुराद क्षेत्र में हादसे के दौरान आगे बैठे लोग कार की बॉडी में चिपक गए।

हादसे में महिला का सिर कटकर कार से बाहर सड़क पर गिर गया।

हादसे में महिला का सिर कटकर कार से बाहर सड़क पर गिर गया।

प्रयागराज-वाराणसी हाईवे पर मिर्जामुराद थाना क्षेत्र में खड़े ट्रक से टकराई कार।

प्रयागराज-वाराणसी हाईवे पर मिर्जामुराद थाना क्षेत्र में खड़े ट्रक से टकराई कार।

3. गाजीपुर में महाकुंभ से लौटते हुए हादसा, 4 की जान गई

यूपी के गाजीपुर में गुरुवार रात सड़क हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में पूर्णिया सांसद पप्पू यादव की भांजी डॉ. सोनी यादव, उनकी बुआ गायत्री देवी, मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव विपिन मंडल और ड्राइवर सलाउद्दीन शामिल हैं।

सभी प्रयागराज से महाकुंभ स्नान कर लौट रहे थे, तभी उनकी कार वाराणसी-गोरखपुर फोरलेन हाईवे पर खड़े ट्रेलर से टकरा गई। हादसे में 4 लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। डॉ. सोनी के असिस्टेंट दीपक झा गंभीर रूप से घायल हैं।

शुरुआती जांच में पता चला कि ड्राइवर को नींद आने के कारण यह हादसा हुआ। ड्राइवर सलाउद्दीन को नींद आने पर दीपक झा ने गाड़ी चलाना शुरू किया था। कार रोड साइड में खड़े गिट्‌टी लदे ट्रक में जाकर पीछे से घुस गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। पूरी खबर पढ़ें…

वाराणसी-गोरखपुर फोरलेन हाईवे पर कार खड़े ट्रेलर से टकरा गई।

वाराणसी-गोरखपुर फोरलेन हाईवे पर कार खड़े ट्रेलर से टकरा गई।

बच्चों के साथ डॉ. सोनी यादव। (फाइल फोटो)

बच्चों के साथ डॉ. सोनी यादव। (फाइल फोटो)

सांसद पप्पू यादव ने भांजी के परिवार से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दी।

सांसद पप्पू यादव ने भांजी के परिवार से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दी।

खबरें और भी हैं…



Source link

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.