Close

Chhattisgarh Bilaspur 4 people died after drinking Mahua liquor | जहरीली महुआ शराब पीने से 7 मौतें…4 गंभीर: मरने वालों में सरपंच का भाई भी, बिलासपुर में पहले 3,फिर एक साथ 4 ने तोड़ा दम – Chhattisgarh News

Visit My Amazon Store

शराब पीने के बाद 4 लोगों की हालत गंभीर है, जिनका बिलासपुर सिम्स में इलाज चल रहा है।

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में जहरीली महुआ शराब पीने से सरपंच के भाई समेत 7 लोगों की मौत हो गई। जबकि 4 की हालत गंभीर है, जिनका सिम्स में इलाज जारी है। हालांकि मौत की असल वजह पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद साफ होगी। घटना कोनी थाना क्षेत्र के लोफन्दी की है।

.

जानकारी के मुताबिक, बुधवार को पहले एक की मौत हुई, फिर दो लोगों की जान गई, तब बीमारी समझकर उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया था। फिर शुक्रवार की रात एक साथ चार लोगों की मौत हुई, तब कई दिनों से महुआ शराब पीने की सूचना मिली। मरने वाले सभी एक ही गांव के रहने वाले थे।

महुआ शराब पीने से लोगों की मौत के बाद पब्लिक की भीड़ जमा हो गई।

महुआ शराब पीने से लोगों की मौत के बाद पब्लिक की भीड़ जमा हो गई।

लोफन्दी सरपंच के भाई की भी गई जान जहरीली शराब पीने से जान गंवाने वालों में सरपंच रामाधार सुनहले का भाई रामू सुनहले भी शामिल है। स्थानीय निवासी जैजै राम पटेल का कहना है कि, 7 से 8 लोगों की मौत हुई है, जबकि चार लोग सिम्स में भर्ती हैं।

सबताया जा रहा है कि जहरीली शराब पीने से उनकी मौत हुई है। पुलिस और अधिकारियों की टीम मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है।

पिछले 3-4 दिनों से हो रही थी मौत

स्थानीय लोगों के मुताबिक, लोफन्दी गांव में महुआ शराब पीने के बाद पिछले तीन-चार दिन से लोग बीमार पड़ रहे थे। इस दौरान एक-एक कर 3 लोगों की मौत हो गई, तब उन्हें यह नहीं पता चला कि, उनकी मौत शराब पीने से हुई है।

शुक्रवार को जब एक साथ चार लोगों की मौत हुई, तब जहरीली शराब पीने से मौत का पता चला। तब तक गांव में मरने वाले तीन लोगों का अंतिम संस्कार किया जा चुका था। अभी एक शव का पोस्टमॉर्टम कराया जा रहा है।

लोफन्दी गांव के सरपंच रामाधार सुनहले के भाई रामू सुनहले की जहरीली शराब पीने से मौत हो गई है।

लोफन्दी गांव के सरपंच रामाधार सुनहले के भाई रामू सुनहले की जहरीली शराब पीने से मौत हो गई है।

गांव और आसपास के इलाके में बिक रही शराब

लोगों का आरोप है कि, पिछले 8-10 साल से गांव में महुआ शराब की बिक्री हो रही है। आबकारी और पुलिस की टीम आती है, लेकिन मामले को रफा-दफा कर दिया जाता है। शिकायत के बाद कभी-कभी दिखावे की कार्रवाई की जाती है। यही वजह है कि अवैध शराब की बिक्री जारी है।

कुछ भी कहने से बच रहे पुलिस अफसर

घटनास्थल पर टीआई नवीन देवांगन और एएसपी राजेंद्र जायसवाल ने दैनिक भास्कर से बातचीत में कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया। उन्होंने कहा कि, मामले में जांच और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।

—————————————

शराब पीने से हुई मौत से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें…

शराब पीने से 2 दोस्तों की मौत..महुआ-अंग्रेजी मिक्स की:जांजगीर में 3 दोस्तों ने बनाया था प्लान; कॉल आने से एक की बची जान

जांजगीर-चांपा में शराब पीने के बाद दो दोस्तों की मौत हाे गई थी। बताया जा रहा है कि उन्होंने अंग्रेजी शराब और महुआ शराब मिलाकर पी थी। लिहाजा जहरीली शराब से दोनों की मौत होने की आशंका जताई गई। मामला बलौदा थाना इलाके के बुडगहन का है। पढ़ें पूरी खबर



Source link

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.