Jeet Adani Diva Shah wedding Photos| Gautam Adani | जीत अडाणी और दिवा ने 7 फेरे लिए: गौतम अडाणी ने फोटो शेयर कीं; कहा- माफी चाहता हूं, चाहकर भी सभी को आमंत्रित नहीं कर सके

Visit My Amazon Store

अहमदाबाद52 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
जीत और दिवा की शादी बहुत सादगी के साथ संपन्न हुई। - Dainik Bhaskar

जीत और दिवा की शादी बहुत सादगी के साथ संपन्न हुई।

अडाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडाणी के छोटे बेटे जीत अडाणी शुक्रवार को दिवा जैमिन शाह के साथ शादी के बंधन में बंध गए। जीत और दिवा की सगाई मार्च 2023 में हुई थी। दिवा का परिवार सूरत में हीरा कारोबार से जुड़ा हुआ है।

गौतम अडाणी ने शादी की तस्वीरें X पर शेयर कीं। उन्होंने लिखा- परमपिता परमेश्वर के आशीर्वाद से जीत और दिवा आज विवाह के पवित्र बंधन में बंध गए। यह विवाह आज अहमदाबाद में प्रियजनों के बीच पारंपरिक रीति रिवाजों और शुभ मंगल भाव के साथ संपन्न हुआ।

अडाणी ने यह भी कहा-

QuoteImage

यह एक छोटा , अत्यंत निजी समारोह था, इसलिए हम चाह कर भी सभी शुभचिंतकों को आमंत्रित नहीं कर सके, जिसके लिए मैं क्षमाप्रार्थी हूं। मैं आप सभी से बेटी दिवा और जीत के लिए स्नेह और आशीष का हृदय से आकांक्षी हूं।

QuoteImage

जीत और दिवा के साथ गौतम अडाणी और उनकी पत्नी प्रीती अडाणी।

जीत और दिवा के साथ गौतम अडाणी और उनकी पत्नी प्रीती अडाणी।

5 फरवरी को दिव्यांग कपल्स से मिले थे जीत

5 फरवरी को जीत और दीवा ने हर साल 500 दिव्यांग लोगों को शादी के लिए 10 लाख रुपए देने का संकल्प लिया था। जीत ने अहमदाबाद में 21 नवविवाहित दिव्यांग पति-पत्नियों से मुलाकात की। साथ ही उनकी आर्थिक मदद भी की।

गौतम अडाणी ने ट्वीट में कहा;-

QuoteImage

जीत और दिवा ने हर साल 500 दिव्यांग बहनों की शादी के लिए 10 लाख का आर्थिक सहयोग कर ‘मंगल सेवा’ का संकल्प लिया है। एक पिता के रूप में यह मंगल सेवा मेरे लिए परम संतोष और सौभाग्य का विषय है। मुझे भरोसा है कि इस कोशिश से अनेकों दिव्यांग बेटियों व उनके परिवारों का जीवन सुख, शांति और सम्मान से आगे बढ़ेगा।

QuoteImage

गौतम अडाणी ने 2 तस्वीरें शेयर कीं…

जीत ने अहमदाबाद में नवविवाहित दिव्यांग पति-पत्नियों से मुलाकात की।

जीत ने अहमदाबाद में नवविवाहित दिव्यांग पति-पत्नियों से मुलाकात की।

जीत ने हर साल 500 दिव्यांग लोगों को शादी के लिए 10 लाख रुपए देने का संकल्प लिया है।

जीत ने हर साल 500 दिव्यांग लोगों को शादी के लिए 10 लाख रुपए देने का संकल्प लिया है।

मार्च 2023 में सगाई हुई थी जीत और दिवा की सगाई भी काफी प्राइवेट तरीके से हुई थी। उनके सगाई समारोह की एक ही तस्वीर सामने आई थी। कपल इसमें पेस्टल टोन में ट्रेडिशनल पोशाक पहने दिखे।

दिवा के पिता जैमिन शाह सी. दिनेश एंड कॉरपोरेशन प्राइवेट लिमिटेड में पार्टनर हैं। कंपनी का मुंबई और सूरत में हीरों का कारोबार है।

जीत और दिवा की सगाई मार्च 2023 में हुई थी।

जीत और दिवा की सगाई मार्च 2023 में हुई थी।

2019 में अडाणी ग्रुप में शामिल हुए थे जीत जीत अडाणी ने यूनिवर्सिटी ऑफ पेनसिलवेनिया स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग एंड एप्लाइड साइंसेज से अपनी पढ़ाई की है। वह 2019 में अडाणी ग्रुप में शामिल हुए और वर्तमान में ग्रुप फाइनेंस के वाइस प्रेसिडेंट हैं। वह अडाणी एयरपोर्ट्स और अडाणी डिजिटल लैब्स को लीड करते हैं।

दर्जनों कारोबार में शामिल अडाणी ग्रुप रेलवे, हवाई अड्डे से लेकर बंदरगाह तक ऐसे दर्जनों कारोबार हैं, जहां अडाणी समूह का बड़ा दखल है। अडाणी समूह अप्रैल 2022 में 20 लाख करोड़ के मार्केट कैप वाले समूह में शामिल हुआ था। टाटा और अंबानी के बाद यह मुकाम हासिल करने वाला भारत का तीसरा समूह है। अडाणी ग्रुप की 10 कंपनियां शेयर बाजार में लिस्टेड हैं।

ये खबर भी पढ़ें…

महाकुंभ में अडाणी ने खुद बनाया हलवा-पूड़ी, पत्नी संग गंगा आरती की; कहा- मेरे बेटे की शादी आम लोगों की तरह होगी

बिजनेसमैन गौतम अडाणी मंगलवार को महाकुंभ पहुंचे। वह महाकुंभ 1.30 घंटे रहे। इस दौरान कहा- मैं यहां आकर बहुत उत्साहित हूं। इस्कॉन मंदिर में भगवान कृष्ण की आरती की। अपने बेटे जीत अडाणी की शादी पर गौतम अडाणी ने कहा- जीत की शादी 7 फरवरी को है। पूरी खबर पढ़ें …

खबरें और भी हैं…



Source link

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.