[NEWS]
एक पल की लापरवाही कैसे किसी जिंदगी को हमेशा के लिए खत्म कर देती है, इसका खौफनाक वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. सीसीटीवी फुटेज में एक ऐसी सड़क दुर्घटना कैद हुई है जिसे देखकर रोंगटे खड़े हो जाते हैं. एक बाइक सवार बाजार से गुजर रहा होता है, पीछे से आती बस का अंदाजा नहीं लगा पाता और पलभर में वो हादसा हो जाता है जो किसी की भी रूह कांपाने के लिए काफी है. तेज रफ्तार बस, एक छोटी सी चूक और एक शख्स की मौके पर हुई मौत. ये वीडियो ना सिर्फ दर्दनाक है, बल्कि यह भी बताता है कि सड़कों पर सावधानी कितनी जरूरी है. वीडियो देखकर आपके भी रोंगटे खड़े हो जाएंगे.
तरबूज की तरह फूटा शख्स का सिर
वायरल वीडियो एक सीसीटीवी कैमरे का है जिसमें देखा जा सकता है कि एक व्यक्ति बाइक चलाते हुए बाजार के बीच से गुजर रहा होता है. पीछे से एक बस तेजी से आ रही होती है लेकिन बाइक सवार को इसका अंदाजा नहीं लग पाता. जैसे ही बस बाइक के पास पहुंचती है, बाइक सवार एकदम किनारे की ओर झुक जाता है और चलती बस की साइड से टकरा जाता है. इस टक्कर के बाद उसका बैलेंस बिगड़ जाता है और वह सीधा बस के पहियों की ओर गिर जाता है. कुछ ही सेकंड में बस का पिछला पहिया उसके सिर के ऊपर से गुजर जाता है जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो जाती है. हादसा इतना भयानक था कि सिर कुचलते ही चारों तरफ खून फैल गया और दृश्य इतना दर्दनाक था कि वहां मौजूद लोग चीख उठे.
थोड़ी सी लापरवाही और चली गई जान!
फुटेज में साफ दिखता है कि बस अपनी रफ्तार में आगे बढ़ती है जबकि पीछे सड़क पर एक युवक की जिंदगी खत्म हो चुकी होती है. यह वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोग इसे देखकर न सिर्फ दुख व्यक्त कर रहे हैं बल्कि सड़कों पर होने वाली लापरवाहियों और तेज रफ्तार वाहनों को लेकर अपनी चिंता भी जाहिर कर रहे हैं. कई लोग लिख रहे हैं कि दो सेकंड की सावधानी अगर उस शख्स ने बरती होती या बस ड्राइवर थोड़ा सतर्क होता तो शायद आज वो जिंदा होता.
यह भी पढ़ें: सुसाइड करने जा रही थी लड़की, गार्ड्स ने बाल पकड़कर ऐसे बचाई जान; देखें हैरान करने वाला VIDEO
सहम उठे यूजर्स
वीडियो को jungbhadur975 नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा…हेलमेट पहना होता तो आज जिंदा होता. एक और यूजर ने लिखा….परिवार के लोगों को भूलकर लापरवाही से बाइक चलाने वालों के लिए सबक. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा….दोनों की गलती है, लेकिन बाइक वाला ज्यादा गलत था. जो हुआ बुरा हुआ.
यह भी पढ़ें: Viral: वेज की जगह आ गया नॉनवेज सूप, फिर UPSC टीचर ने जो किया जानकर आप भी करेंगे तारीफ
[SAMACHAR]
Source link