Close

75 साल पहले क्रिकेट से संन्यास ले चुका ये खिलाड़ी, लेकिन अब भी ये 5 रिकॉर्ड हैं अनब्रोकन

  • Home
  • STORE-FIND SUPER DEALS-2025
  • Hindi News
  • 75 साल पहले क्रिकेट से संन्यास ले चुका ये खिलाड़ी, लेकिन अब भी ये 5 रिकॉर्ड हैं अनब्रोकन

Hindi News Hindi Samchar Hindi Blog Latest Hindi News

Don Bradman records in Hindi: क्रिकेट की दुनिया में अगर किसी एक बल्लेबाज को सबसे महान कहा जाता है तो वह हैं सर डोनाल्ड जॉर्ज ब्रैडमैन, जिन्हें पूरी दुनिया प्यार से ‘द डॉन’ कहती है. 75 साल पहले इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायर हुए ब्रैडमैन के कई ऐसे टेस्ट रिकॉर्ड हैं, जो अब तक कोई नहीं तोड़ पाया है. क्रिकेट के जनक इंग्लैंड के लिए तो जैसे ब्रैडमैन काल थे. 1928 से 1948 के बीच खेले गए उनके करियर ने क्रिकेट को नई ऊंचाई दी. वे न केवल अपने दौर के सबसे सफल बल्लेबाज थे बल्कि आज भी उनका नाम क्रिकेट जगत में काफी सम्मान से लिया जाता है. सर डॉन ने ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेट को पूरी तरह बदलकर रख दिया. उन्होंने टीम की कप्तानी करते हुए भी कई रिकॉर्ड अपने नाम किए.

सबसे ज्यादा बल्लेबाजी औसत – 99.94

डॉन ब्रैडमैन का टेस्ट करियर बल्लेबाजी औसत 99.94 क्रिकेट इतिहास की सबसे अविश्वसनीय उपलब्धि मानी जाती है. सोचिए, अगर उन्होंने अपनी आखिरी पारी में सिर्फ 4 रन बना लिए होते, तो उनका औसत बिल्कुल 100 हो जाता. आज भी आधुनिक क्रिकेट में महान बल्लेबाज जैसे सचिन तेंदुलकर (53.78) या स्टीव स्मिथ (59+) उनके औसत के करीब भी नहीं पहुंच पाए हैं. यह रिकॉर्ड लगभग अटूट माना जाता है.

सबसे ज्यादा दोहरे शतक – 12

टेस्ट क्रिकेट में ब्रैडमैन ने कुल 12 डबल सेंचुरी लगाई. यह रिकॉर्ड आज भी उनके नाम है. खास बात यह है कि उन्होंने केवल 52 मैच खेले और फिर भी इतनी संख्या में दोहरे शतक जड़ दिए. इसके मुकाबले कई आधुनिक बल्लेबाजों को 100 से ज्यादा मैच खेलने के बाद भी 6–7 डबल सेंचुरी तक ही सीमित रहना पड़ा. ब्रैडमैन के बाद यह कारनामा श्रीलंका के कुमार संगाकारा ने किया है, जिनके नाम 11 दोहरा शतक है. महान ब्रायन लारा के नाम 9 दोहरा शतक हैं और वह इस सूची में तीसरे नंबर पर हैं.

52 टेस्ट में 29 शतक

ब्रैडमैन ने अपने छोटे से करियर में ही 29 टेस्ट शतक जड़ दिए. उन्होंने यह कारनामा केवल 52 मैचों में कर दिखाया. यानी औसतन हर दो मैच में एक शतक. तुलना के लिए देखें तो सचिन तेंदुलकर को 29 शतक लगाने के लिए लगभग 80 से ज्यादा टेस्ट खेलने पड़े थे. इससे साफ है कि ब्रैडमैन किस स्तर पर खेलते थे.

एक सीरीज में सबसे ज्यादा रन

1930 की एशेज सीरीज़ क्रिकेट इतिहास की सबसे यादगार सीरीज रही. इस सीरीज में ब्रैडमैन ने इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों में 974 रन ठोके. इसमें 2 शतक और 2 डबल शतक शामिल थे. यह आज भी किसी एक सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने का विश्व रिकॉर्ड है. 90 साल से ज्यादा बीत जाने के बाद भी कोई बल्लेबाज इस आंकड़े को छू नहीं पाया है. हाल की समाप्त हुए एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी में भारतीय टीम के कप्तान शुभमन गिल एक समय इस रिकॉर्ड के करीब पहुंचते दिख रहे थे, लेकिन सीरीज के अंत तक वह 750 का आंकड़ा ही छू पाए.

इंग्लैंड के खिलाफ लगातार 6 शतक और सबसे ज्यादा रन

ब्रैडमैन का इंग्लैंड के खिलाफ रिकॉर्ड सबसे शानदार रहा. इंग्लैंड के खिलाफ उनको काल माना जाता था. उन्होंने एक समय लगातार 6 शतक इंग्लैंड के खिलाफ बनाए. यह बात इस ओर इशारा करती है कि वे किसी भी मजबूत गेंदबाजी आक्रमण के सामने टिककर खेलने और रन बनाने में माहिर थे. इंग्लैंड के गेंदबाज उन्हें आउट करने के लिए नई-नई रणनीतियां बनाते, लेकिन ब्रैडमैन हमेशा उनका तोड़ निकाल ही लेते. आज भी किसी एक प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड ब्रैडमैन के ही नाम हैं. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 5028 रन बनाए हैं.

सर डॉन ब्रैडमैन के रिकॉर्ड एक नजर में

रिकॉर्डआंकड़ा / उपलब्धिस्थिति
बल्लेबाजी औसत99.94आज तक का सबसे ऊँचा
डबल सेंचुरी12टेस्ट इतिहास में सर्वाधिक
शतक29 (52 मैचों में)औसतन हर 2 टेस्ट में 1 शतक
लगातार शतक6 (इंग्लैंड के खिलाफ)बेहद दुर्लभ उपलब्धि
एक देश के खिलाफ सबसे ज्यादा रन5028 (इंग्लैंड के खिलाफ)आज भी अटूट

डॉन ब्रैडमैन का टेस्ट बल्लेबाजी औसत कितना था?

डॉन ब्रैडमैन का टेस्ट बल्लेबाजी औसत 99.94 था, जो आज तक क्रिकेट इतिहास में सबसे ज्यादा औसत है.

डॉन ब्रैडमैन ने कुल कितने टेस्ट रन बनाए?

ब्रैडमैन ने अपने करियर में 6996 टेस्ट रन बनाए, जिनमें 29 शतक और 13 अर्धशतक शामिल हैं.

डॉन ब्रैडमैन ने इंग्लैंड के खिलाफ कितने रन बनाए?

ब्रैडमैन ने इंग्लैंड के खिलाफ 5028 रन बनाए, जो किसी भी एक विपक्षी टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा रन हैं.

डॉन ब्रैडमैन का सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर क्या था?

उनका सबसे बड़ा स्कोर 334 रन था, जो 1930 की एशेज सीरीज में लीड्स (Headingley) टेस्ट में आया था.

डॉन ब्रैडमैन का शतक बनाने का कन्वर्ज़न रेट कितना था?

ब्रैडमैन का कन्वर्जन रेट 69.05% था. यानी उन्होंने हर 10 बार पचास रन बनाने पर लगभग 7 बार उसे शतक में बदला.

डॉन ब्रैडमैन को “The Don” क्यों कहा जाता है?

ब्रैडमैन को उनके असाधारण खेल और क्रिकेट पर दबदबे के कारण प्यार से “The Don” कहा जाता है. वे क्रिकेट इतिहास के सबसे महान बल्लेबाज माने जाते हैं.

HINDI

Source link

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *