59500 SSC कैंडिडेट्स के लिए बड़ी अपडेट, 29 अगस्त को Exam, सिटी डिटेल और एडमिट कार्ड इस दिन

Hindi News Hindi Samchar Hindi Blog Latest Hindi News

SSC Exam 2025: स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (SSC) ने Selection Posts (Phase-13) Exam 2025 से जुड़े एक बड़े अपडेट की घोषणा की है. लगभग 59,500 उम्मीदवारों की परीक्षाओं को री-शेड्यूल किया गया है. अब इन परीक्षाओं का आयोजन 29 अगस्त 2025 को होगा. साथ ही, सिटी डिटेल्स और एडमिट कार्ड से जुड़ी जानकारी भी जारी कर दी गई है. यहां आप SSC Exam 2025 को लेकर पूरी डिटेल देखें.

SSC Exam 2025: सिटी डिटेल्स कब आएंगी?

SSC की आधिकारिक नोटिस के अनुसार, जिन उम्मीदवारों की परीक्षा री-शेड्यूल की गई है, उनके लिए सिटी इंटिमेशन स्लिप (City Slip) 22 अगस्त 2025 से उपलब्ध होगी. इसके माध्यम से उम्मीदवार अपनी परीक्षा का शहर जान पाएंगे.

इसे भी पढ़ें- Bihar Sarkari Naukri 2025: बिहार में AEDO के 935 पदों पर वैकेंसी, Apply करने का आसान तरीका यहां देखें

SSC Exam 2025: एडमिट कार्ड की तारीख

उम्मीदवारों का एडमिट कार्ड 26 अगस्त 2025 से डाउनलोड के लिए उपलब्ध होगा. इसे SSC की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in से डाउनलोड किया जा सकेगा.

SSC Exam 2025: कैसे चेक करें री-शेड्यूलिंग स्टेटस?

जिन उम्मीदवारों को यह कन्फ्यूजन है कि उनकी परीक्षा री-शेड्यूल हुई है या नहीं, वे अपने कैंडिडेट पोर्टल में लॉगिन करके जानकारी ले सकते हैं. इसके अलावा SSC की रीजनल ऑफिसेज की ओर से उम्मीदवारों को ई-मेल और SMS के जरिए भी सूचना दी जाएगी.

SSC Exam 2025: क्यों हुई परीक्षा री-शेड्यूल?

SSC ने सभी शिफ्ट के लॉग्स को चेक करने के बाद यह फैसला लिया. उम्मीदवारों को एक और निष्पक्ष मौका देने के लिए परीक्षा की नई तारीख घोषित की गई है. अब यह परीक्षा 29 अगस्त 2025 को आयोजित होगी.

SSC Exam 2025: आगे की प्रक्रिया

परीक्षा होने के बाद उम्मीदवारों को क्वेश्चन चैलेंज प्रोसेस का भी मौका मिलेगा. SSC ने पहले ही यह साफ किया था कि प्लेटफॉर्म और टेक्निकल रेडीनेस की सख्त जांच की जाएगी ताकि परीक्षा सही से हो.

इसे भी पढ़ें- MIT से हाउस ऑफ लॉर्ड्स तक, बेटी को खोने के बाद शुरू किया Education फाउंडेशन, भारत से भी है खास नाता

The post 59500 SSC कैंडिडेट्स के लिए बड़ी अपडेट, 29 अगस्त को Exam, सिटी डिटेल और एडमिट कार्ड इस दिन appeared first on Prabhat Khabar.

HINDI

Source link

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *