Hindi News Hindi Samchar Hindi Blog Latest Hindi News
Ganesh Chaturthi Pencil Drawing: गणपति बप्पा का त्योहार हर किसी के लिए खास होता है. इस मौके पर लोग घर सजाते हैं, मिठाइयां बनाते हैं और भगवान गणेश की पूजा करते हैं. वहीं, स्कूलों में भी खास तरह के इवेंट्स होते हैं. अगर आप इस बार गणेश चतुर्थी को और खास बनाना चाहते हैं तो पेंसिल से बनी गणपति बप्पा की ड्रॉइंग (Ganesh Chaturthi Pencil Drawing) सबसे बेहतरीन तरीका हो सकता है. यह न केवल आपके हुनर को दिखाएगा बल्कि हर तरफ आपकी तारीफ भी होगी.
Ganesh Chaturthi Pencil Drawing: पेंसिल से करें ड्रॉइंग
पेंसिल ड्रॉइंग की सबसे बड़ी खूबी यह है कि इसे बनाने के लिए ज्यादा साधनों की जरूरत नहीं होती. सिर्फ एक स्केचिंग पेंसिल और पेपर से आप गणपति बप्पा की शानदार तस्वीर बना सकते हैं. शुरुआती लोग साधारण आउटलाइन से शुरुआत कर सकते हैं और धीरे-धीरे शेडिंग के जरिए इसे और आकर्षक बना सकते हैं.
Ganesh Ji Drawing by Pencil: पेंसिल से कैसे करें ड्रॉइंग?
सबसे पहले गणपति बप्पा का चेहरा हल्की पेंसिल से बनाएं. उसके बाद सूंड और कान का आकार दीजिए. अब हाथ और पेट का आउटलाइन बनाएं. एक बार जब बेसिक शेप तैयार हो जाए तो उसमें हल्की-हल्की शेडिंग करें.

यह ड्रॉइंग बच्चों के लिए भी बिल्कुल आसान है. बच्चे छोटे-छोटे कदमों से गणपति की सरल तस्वीर बना सकते हैं. इससे उनकी क्रिएटिविटी बढ़ेगी और त्योहार में मजा भी दोगुना होगा.

छोटे-छोटे स्टेप्स अपनाकर आसानी से गणपति बप्पा की प्यारी सी तस्वीर बना सकते हैं. सबसे पहले पन्ने के बीच में हल्का-सा गोल चेहरा बनाएं. दोनों ओर बड़े और गोल कान का आकार बनाइए. फिर एक लंबी घुमावदार सूंड (trunk) बनाएं. ऊपर मुकुट (क्राउन) का आउटलाइन बना सकते हैं.
यह भी पढ़ें: High Salary Jobs के लिए BHU के 5 शॉर्ट टर्म कोर्स, जानें पूरी डिटेल
HINDI
Source link