Hindi News Hindi Samchar Hindi Blog Latest Hindi News
सिमडेगा. शंख नदी में डूबे दो लोगों के शव को पुलिस ने सोमवार को बरामद कर लिया. 17 अगस्त की शाम को दो मवेशी व एक व्यक्ति के नदी में बहने की सूचना ग्रामीणों ने विधायक भूषण बाड़ा को दी. विधायक ग्रामीणों के साथ शंख नदी जाकर काफी खोजबीन की, किंतु कुछ पता नहीं चल सका. इसके बाद पुलिस प्रशासन को सूचना दी गयी. सोमवार को सुबह भी विधायक भूषण बाड़ा नदी गये तथा ग्रामीणों खोजबीन की. इस क्रम में सुचना पर जिले के एसपी एम अर्शी पुलिस बलों के साथ घटना स्थल पर पहुंचे. रविवार की शाम कोचेडेगा की ओर से नदी पार करने के क्रम में सोगड़ा टोली के पास शंख नदी में तेज बहाव के कारण एक व्यक्ति अपने दो मवेशियों के साथ बह गया. आज एसपी एम अर्शी, डीएसपी मुख्यालय रणवीर सिंह, थाना प्रभारी पाकरटांड़, बीडीओ पाकरटांड़ समेत अन्य पदाधिकारियों की निगरानी में नदी में सर्च अभियान चलाया गया. अथक प्रयास के बाद सोमवार को डूबे व्यक्ति का शव सोगड़ा घोयोटोली के पास नदी से बरामद किया गया. शव की पहचान भूषण एक्का (40 वर्ष), पिता- स्व लुइस एक्का, सिकरियाटांड़ निवासी के रूप में की गयी. इस दौरान घटना स्थल से थोड़ी दूरी पर एक और शव बरामद हुआ. उसके पैंट की जेब से आधार कार्ड मिला. इसके आधार पर परिजनों द्वारा पहचान संजय खेस्स, पिता-अलबीनुस खेस्स, सेवई टेनाटोली के रूप में की गयी. मवेशी का कुछ पता नहीं चल सका. इधर, पुलिस ने दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल ले आयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
HINDI
Source link