Hindi News Hindi Samchar Hindi Blog Latest Hindi News
Jharkhand Pays Tribute to Ramdas Soren:झारखंड के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन (62) के निधन पर झारखंड के राज्यपाल संतोष कुमार गंगावार, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन समेत तमाम नेताओं ने शोक व्यक्त किया है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सोशल मीडिया साइट ‘एक्स’ पर लिखा, ‘ऐसे छोड़कर नहीं जाना था रामदास दा… अंतिम जोहार दादा.’
राज्यपाल संतोष गंगावार बोले- रामदास सोरेन के आकस्मिक निधन से अत्यंत मर्माहत हूं
राज्यपाल संतोष गंगवार ने भी सोशल मीडिया साइट पर रामदास सोरेन के निधन पर शोक व्यक्त किया. उन्होंने लिखा, ‘झारखंड के स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता मंत्री रामदास सोरेन जी के आकस्मिक निधन का समाचार सुनकर मैं अत्यंत मर्माहत हूं. उनका जाना राज्य के लिए एक अपूरणीय क्षति है. मैं शोकाकुल परिजनों के प्रति गहरी संवेदनाएं प्रकट करता हूं. ईश्वर उन्हें इस पीड़ा को सहने की शक्ति प्रदान करें.’
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने एक लाइन में शोक व्यक्त किया
झारखंड के मुख्यमंत्री और झारखंड मुक्ति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष हेमंत सोरेन ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘ऐसे छोड़कर नहीं जाना था रामदास दा.. अंतिम जोहार दादा…’
चंपाई सोरेन ने कहा- मरांग बुरु दिवंगत आत्मा को शांति दें
झारखंड आंदोलन में रामदास सोरेन के साथी रहे झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने उनके निधन पर शोक जताते हुए लिखा, ‘झारखंड के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन जी के निधन की दुखद सूचना से व्यथित हूं. मरांग बुरु दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें एवं परिजनों को यह दुख सहने की शक्ति दें. अंतिम जोहार!’
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
कल्पना मुर्मू सोरेन के ‘एक्स’ हैंडल से हुए 2 ट्वीट
झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन की पत्नी और गांडेय की विधायक कल्पना मुर्मू सोरेन ने भी रामदास सोरेन के निधन पर शोक व्यक्त किया है. कल्पना मुर्मू सोरेन के ‘एक्स’ हैंडल पर रामदास सोरेन के निधन से संबंधित 2 ट्वीट हैं. उन्होंने हेमंत सोरेन के शोक संदेश को री-ट्वीट किया है. इसके पहले उन्होंने शोक व्यक्त किया है.
झामुमो और Jharkhand के लिए यह दोहरी क्षति – कल्पना
उन्होंने सोशल मीडिया साइट पर लिखा, ‘झामुमो और झारखंड के लिए यह दोहरी क्षति असहनीय है. झारखंड राज्य आंदोलनकारी, सरल और सौम्य व्यक्तित्व के धनी, झारखंडियत के पैरोकार आदरणीय रामदास सोरेन जी का निधन एक अपूरणीय क्षति है. मरांग बुरु दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान कर शोकसंतप्त परिवारजनों और झामुमो के हम सिपाहियों को दुःख की घड़ी सहन करने की शक्ति दें.’
इसे भी पढ़ें
झारखंड के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन नहीं रहे, दिल्ली के अपोलो अस्पताल में ली अंतिम सांस
Ramdas Soren Biography : 44 साल का राजनीतिक जीवन, ग्राम प्रधान से कैबिनेट मंत्री तक का सफर
Ramdas Soren News: 2005 में झामुमो से इस्तीफा देकर निर्दलीय लड़ गये थे विधानसभा चुनाव
गुरुजी के दशकर्म पर परंपरा निभाती दिखीं कल्पना सोरेन, संस्कार भोज की तैयारी पूरी
HINDI
Source link