Hindi News Hindi Samchar Hindi Blog Latest Hindi News
CM Yogi: अलीगढ़ में गुरुवार को पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के दिग्गज नेता कल्याण सिंह की चौथी पुण्यतिथि पर आयोजित एक जनसभा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी (सपा) पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा कि अब उत्तर प्रदेश में तुष्टिकरण की राजनीति नहीं, बल्कि संतुष्टिकरण की राजनीति की जा रही है.
सीएम योगी ने कहा कि जिस प्रदेश में कभी हिंदू वर्ग अपने त्योहार मनाने से पहले सोचता था, आज वहां हर वर्ग अपने त्योहार पूरे उल्लास और उत्साह से मना रहा है. उनका यह बयान सपा पर अप्रत्यक्ष निशाना था और धर्म-संस्कृति के नाम पर विभाजन फैलाने की राजनीति के खिलाफ एक स्पष्ट संदेश माना गया.
PDA: ‘परिवार डेवलपमेंट अथॉरिटी’- सीएम योगी
सीएम योगी ने PDA (PDA) को लेकर विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा के लिए PDA का अर्थ है ‘परिवार डेवलपमेंट अथॉरिटी’ उन्होंने कहा कि PDA अब समाज को बांटने का नहीं, बल्कि विकास और समावेशिता की दिशा में आगे ले जाने का माध्यम बनेगा.
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जो लोग आज PDA के नाम पर समाज को बांटने का काम कर रहे हैं, वही लोग कभी कांवड़ यात्रा पर रोक लगाते थे, दुर्गा पूजा और विजयदशमी जैसे पर्वों में हस्तक्षेप करते थे और त्योहारों पर विभाजन की राजनीति करते थे.
पिछड़ों, दलितों और व्यापारियों का शोषण रोका
मुख्यमंत्री ने सपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि पिछड़े, दलित, व्यापारी और सामान्य हिंदू वर्ग का वर्षों तक शोषण हुआ है. भाजपा सरकार ने बीते साढ़े आठ वर्षों में इस शोषण को समाप्त किया और प्रदेश को दंगामुक्त बनाने का काम किया.
प्रदेश की एकता और अखंडता पर खतरायोगी आदित्यनाथ ने कहा कि आज फिर PDA के नाम पर प्रदेश की एकता और अखंडता को तोड़ने का प्रयास किया जा रहा है. लेकिन जनता अब पूरी तरह जागरूक है और विकास के रास्ते से पीछे हटने वाली नहीं है.
HINDI
Source link