Hindi News Hindi Samchar Hindi Blog Latest Hindi News
Aaj Ka Mausam: झारखंड की राजधानी रांची और खूंटी समेत कम से कम 9 जिलों में गरज के साथ वर्षा-वज्रपात की चेतावनी दी गयी है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने येलो अलर्ट जारी करते हुए यह जानकारी दी है. मौसम विभाग ने बताया है कि रांची, गुमला, लोहरदगा, सिमडेगा, खूंटी, पश्चिमी सिंहभूम, पूर्वी सिंहभूम सरायकेला-खरसावां और रामगढ़ जिले में कुछ जगहों पर आंधी-तूफान के साथ वज्रपात होने की संभावना है.
30 से 40 किलोमीटर की रफ्तार से चलेगी आंधी
मौसम केंद्र रांची ने झारखंड के लिए 26 और 27 अगस्त के लिए जारी मौसम की चेतावनी में कहा है कि राज्य के दक्षिणी एवं मध्य भागों में कहीं-कहीं पर गर्जन और तेज हवाओं का झोंका के साथ वज्रपात होने की संभावना है. हवा की गति 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे रह सकती है.
अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री की बढ़ोतरी होगी
मौसम विभाग ने यह भी कहा है कि अगले 2 दिन में झारखंड के अधिकतम तापमान में धीरे-धीरे वृद्धि होगी. तापमान में 2 से 3 डिग्री सेंटीग्रेड तक की बढ़ोतरी हो सकती है. इसके बाद अगले 3 दिन में 2 से 3 डिग्री तक तापमान में गिरावट होने की संभावना है.
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
24 घंटे के दौरान कमजोर रहा मानसून
मौसम केंद्र ने कहा है कि पिछले 24 घंटे के दौरान झारखंड में मानसून कमजोर रहा. इस दौरान कुछ जगहों पर गरज के साथ हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा हुई. सबसे अधिक वर्षा गुमला जिले के डुमरी में हुई. यहां 55.2 मिलीमीटर वर्षा हुई. सबसे अधिक उच्चतम तापमान 35 डिग्री गोड्डा में और सबसे कम न्यूनतम तापमान 20.5 डिग्री सेंटीग्रेड लातेहार में रिकॉर्ड किया गया.
एक दिन में सामान्य से 56 फीसदी कम हुई वर्षा
झारखंड में पिछले 24 घंटे के दौरान सामान्य से 56 फीसदी कम वर्षा हुई है. इस दौरान 7.8 मिलीमीटर वर्षा होनी चाहिए, लेकिन हुई है सिर्फ 3.4 मिलीमीटर. पूरे झारखंड में हालांकि, अभी सामान्य से 32 फीसदी अधिक वर्षा हुई है. राज्य में 1003.3 मिमी वर्षा हुई है, जो सामान्य वर्षापात 759.1 मिलीमीटर से अधिक है.
इसे भी पढ़ें : उम्रकैद की सजा काट रहे 51 कैदी किस आधार पर होंगे रिहा, यहां देखें नियम-शर्तें
24 घंटे के दौरान कहां-कितनी बारिश हुई, देखें पूरी लिस्ट
- डुमरी में 55.2 मिलीमीटर
- पालकोट में 26.4 मिलीमीटर
- हंटरगंज में 21.1 मिलीमीटर
- दियाकेल खूंटी में 20.5 मिलीमीटर
- लातेहार बालूमाथ में 19.5 मिलीमीटर
- मनोहरपुर में 16 मिलीमीटर
- कुरडेग में 14.2 मिलीमीटर
- रांची में 13.3 मिलीमीटर
- चंदवा में 11.8 मिलीमीटर
- चाईबासा में 11.1 मिलीमीटर
- सोनुआ में 11 मिलीमीटर
- लोहरदगा में 11 मिलीमीटर
- बहरागोड़ा में 9.8 मिलीमीटर
- अमरापाड़ा में 9 मिलीमीटर
- बीएयू कांके में 8.2 मिलीमीटर
- मनोहरपुर में 7.4 मिलीमीटर
रांची का मौसम
राजधानी रांची और उसके आसपास के इलाकों के लिए जारी मौसम पूर्वानुमान में कहा गया है कि आसमान में सामान्यत: बादल छाये रहेंगे. गर्जन अथवा हल्की वर्षा हो सकती है. अधिकतम तापमान 29 डिग्री और न्यूनतम तापमान 22 डिग्री रहने का अनुमान है.
इसे भी पढ़ें
हाथी-मानव संघर्ष रोकने के लिए चाकुलिया में लांच होगा अबुआ हाथी ऐप
झारखंड विधानसभा के बाहर सत्ता पक्ष ने किया हंगामा, भाजपा ने कही ये बात
अगस्त में कितनी हुई बारिश, यहां देखें 23 दिन का आंकड़ा
झारखंड को बारिश से नहीं मिलेगी राहत, 31 अगस्त तक वर्षा-वज्रपात का येलो अलर्ट
HINDI
Source link