Close

मोबाइल फ़ोन बार-बार देखने की आदत कैसे छोड़ सकते हैं?

Daily News

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, जानकारों के मुताबिक़, मोबाइल फ़ोन का अधिक इस्तेमाल हमें अकेलेपन की ओर ले जाता है (सांकेतिक तस्वीर)

    • Author, राजवीर कौर गिल
    • पदनाम, बीबीसी पंजाबी संवाददाता
  • 26 जुलाई 2025

अगर आपका मोबाइल फ़ोन एकदम सही है और आपके पास समय भी है, लेकिन आप फ़ोन का इस्तेमाल न कर रहे हों, तो क्या होगा?

शुरू में शायद समझ न आए कि क्या करें, लेकिन ऐसा मौक़ा मिले तो आपको अपने लिए समय निकालना चाहिए और उन कामों को पूरा करना चाहिए जिन्हें लंबे समय से टाला जा रहा हो. जैसे कोई किताब पढ़ना, अधूरी पेंटिंग पूरी करना या परिवार से बातें करना. इसे डिजिटल डिटॉक्स कहते हैं.

डिजिटल डिटॉक्स इसलिए किया जाता है ताकि हम फिर से उन चीज़ों की अहमियत समझ सकें, जो कभी इंसानी ज़िंदगी और विकास का ज़रूरी हिस्सा थीं.

वक्त के साथ हम डिजिटल उपकरणों पर इतना अधिक निर्भर हो गए हैं कि अब उन्हें दूर रखने के लिए भी ऐप्स की ज़रूरत पड़ रही है. यही वजह है कि अब डिजिटल डिटॉक्स ऐप्स की चर्चा होने लगी है. आइए जानते हैं कि ये ऐप्स कैसे काम करते हैं और डिजिटल डिटॉक्स के लिए हमें क्या करना चाहिए.

News for Views-Find super Deals -Grab the Best Deal

Source link

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *