मैट्रो में बीटेक छात्र के पास से 5 कारतूस मिलने से हड़कंप

Noida News: नोएडा की एक मैट्रो स्टेशन पर उस समय हड़कंप मच गया। जब एक मैट्रो में यात्रा करने के दौरान बीटेक छात्र के बैग से पांच कारतूस मिले। नोएडा पुलिस अधिकारियों ने युवक को हिरासत में लेकर उसकी तलाशी ली। गनीमत रही कि उसके पास से कोई हथियार नहीं मिला है। आशंका जताई जा रही है कि छात्र किसी को कारतूस देने जा रहा था। फिलहाल नोएडा की थाना सेक्टर-63 पुलिस ने आरोपी छात्र को गिरफ्तार कर लिया है।

नोएडा की मैट्रो में सफर कर रहा था छात्र

नोएडा पुलिस के मुताबिक, इलेक्ट्रॉनिक सिटी मैट्रो स्टेशन पर 19 जुलाई की शाम को एक युवक यात्रा कर रहा था, तभी मेट्रो स्टेशन पर तैनात स्टेशन कंट्रोलर राम किशोर सिंह ने युवक के बैग को चेक किया। उसमें से पांच कारतूस बरामद हुए हैं। सूचना पर पुलिस टीम पहुंची पुलिस ने आरोपी युवक के पास से कारतूस अपने कब्जे में ले लिया और युवक को हिरासत में ले लिया। युवक की पहचान गाजियाबाद के विजय नगर निवासी यश के रूप में हुई। बरामद कारतूस की पेंदी पर 8एमएमकेएफ लिखा था। पांचों कारतूस की पेंदी पर चोट के निशान बने हुए थे। देखने से कारतूस काफी पुराने थे। पूछताछ में युवक ने पुलिस को बताया कि वह बीटेक का छात्र है।

युवक ने पुलिस को दिया चकमा, बताया कूड़े में मिले

नोएडा पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की, तो उसने बताया कि उसे यह कारतूस कुछ दिन पहले गाजियाबाद के एक पार्क में पॉलीथिन में रखे हुए मिले थे, उसने इन्हें बैग में रख लिया था। जिसके बाद से वह इन्हें बैग से निकालना भूल गया। ऐसे में कारतूस उसके साथ ही बैग में आ गए। युवक सेक्टर-63 स्थित एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी करता है। मेट्रो में बैग लेकर जाने के दौरान पकड़ा गया। पुलिस ने आरोपी को जमानत पर छोड़ दिया, लेकिन यह पता लगाने में जुटी है कि अवैध कारतूस रखने के पीछे युवक की कोई और मंशा तो नहीं। बता दें कि 16 जुलाई को दिल्ली निवासी एक महिला के बैग से नौ एमएम का कारतूस इलेक्ट्रॉनिक सिटी मेट्रो स्टेशन पर चेकिंग के दौरान बरामद हुआ था। हालांकि महिला का कहना था कि उसे कारतूस के बारे में कोई जानकारी नहीं है।

Source link
https://findsuperdeals.shop

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *