Hindi News Hindi Samchar Hindi Blog Latest Hindi News
Viral Video: दिल को छू लेने वाले एक वायरल वीडियो ने सोशल मीडिया पर लाखों लोगों के दिलों को छू लिया है. वीडियो में मां की अपने बच्चे के प्रति अगाध प्रेम और सुरक्षा की भावना दिखाई दे रहा है. यह वीडियो ममता के उस अनमोल रिश्ते को दर्शा रहा है जो शब्दों से परे है. वीडियो में दिख रहा है कि एक बड़ी सी पालतू जंगली बिल्ली टब में अपने दो बच्चों के साथ बैठी है. उसी समय एक महिला आकर बिल्ली के बच्चे को दुलार करने लगती है. बिल्ली बिना पलक झपकाए उस महिला को लगातार देखती रहती है. एक पल के लिए भी इस मां ने अपने पलक नहीं झपकाए. यह वायरल वीडियो एक मां की ममता और मातृत्व की उस भावना को दर्शाता है, जो न केवल इंसानों में, बल्कि जानवरों में भी उतनी ही गहरी होती है. यह मार्मिक वीडियो आपके दिल को छू लेगा कि कैसे एक मां अपने बच्चे के लिए कुछ भी कर गुजरने को तैयार हो जाती है.
वायरल हो रहा वीडियो
इस वीडियो में एक बिल्ली मां अपने नवजात बच्चों की रक्षा करती नजर आ रही है, जो बिना पलक झपकाए उन्हें निहार रही है, जब कोई आकर उसके बच्चों को छू रहा है. बिल्ली पूरी तरह सतर्क होकर उसे लगातार देख रही है. यह मार्मिक दृश्य न केवल दिल को छूता है, बल्कि यह भी साबित करता है कि मां का प्यार हर प्राणी में एक जैसा होता है. फिर वो चाहे इंसान का बच्चा हो या जानवर का. सोशल मीडिया एक्स पर इस वीडियो को @AMAZlNGNATURE के आईडी से शेयर किया गया है. वीडियो को 24 लाख से ज्यादा लोगों ने देख लिया है.
लोगों को काफी पसंद आ रहा वीडियो
सोशल मीडिया पर इस वीडियो को देखकर लोग भावुक हो उठे है. एक यूजर ने लिखा ‘यह वीडियो साबित करता है कि मां का प्यार हर प्राणी में एक जैसा होता है. एक यूजर ने लिखा ‘प्यारा परिवार.’ वहीं एक और यूजर ने लिखा ‘वह अपने बच्चे का पूरा ख्याल रख रही है, अगर कुछ हो जाए तो.’कई यूजर्स ने अन्य वीडियो पोस्ट कर अपने पालतू जानवरों की कहानियां साझा की हैं. इस वीडियो से पता चल रहा है कि मां की ममता सीमाओं से परे है. चाहे इंसान हो या जानवर, एक मां अपने बच्चों की सुरक्षा और भलाई के लिए हर संभव प्रयास करती है.
इसे भी पढ़ेंः-
Viral Video: फटी रह जाएंगी आंखें! हैरान कर देगा इस कुत्ते का कारनामा, वायरल हो रहा वीडियो
Viral Video: WWE अंदाज में भिड़ गए सांप-नेवले, जबरदस्त लड़ाई का वीडियो वायरल
Viral Video: पानी में बच्चे की तरह बॉल से खेलने लगा टाइगर, वीडियो देख खिल जाएगा दिल
Viral Video: वीडियो देख कांप जाएगा कलेजा, जिंदा निगल जाता मगरमच्छ! बाल-बाल बची जान
HINDI
Source link