Close

मलेशिया के बाद जापान की टीम पहुंची राजगीर, भारत पर क्या बोले कप्तान?

Hindi News Hindi Samchar Hindi Blog Latest Hindi News

Hockey Asia Cup 2025 Bihar: बिहार में पहली बार आयोजित हो रहे एशिया कप 2025 को लेकर शनिवार की रात जापान की टीम राजगीर पहुंची. टूर्नामेंट के इतिहास में जापान अब तक पांच बार चौथे स्थान पर रहा है, लेकिन पदक जीतने में सफल नहीं हुआ. इस बार टीम का लक्ष्य इस ‘जिंक्‍स’ को तोड़कर पहली बार पदक हासिल करना है.

29 अगस्त को होगा पहला मैच

वर्तमान में एफआईएच वर्ल्ड रैंकिंग में 18वें स्थान पर काबिज जापान को पूल-ए में रखा गया है, जिसमें मेजबान भारत, चीन और कजाखस्तान शामिल है. जापान अपना अभियान 29 अगस्त को कजाखस्तान के खिलाफ शुरू करेगा. इसके बाद 31 अगस्त को भारत के साथ रोमांचक मुकाबला खेला जाएगा, जबकि अंतिम पूल मैच 1 सितंबर को चीन के खिलाफ होगा.

भारत के बारे में कप्तान ने क्या कहा?

टीम के कप्तान राइकी फुजीशिमा ने कहा, राजगीर में हमारे पहले टूर्नामेंट को लेकर हम बेहद उत्साहित हैं. हमारा मुख्य लक्ष्य एशिया कप 2025 जीतकर 2026 विश्व कप के लिए क्वालिफाई करना है. पूरी टीम जोश और जज्बे के साथ खेलने के लिए तैयार है. बिना शक, भारत के खिलाफ मैच सबसे कठिन होगा. वे इस प्रतियोगिता की सबसे ऊंची रैंकिंग वाली टीम हैं और घरेलू समर्थन भी उन्हें मिलेगा, लेकिन हमें अपनी क्षमताओं पर पूरा विश्वास है. इस बार हम podium finish हासिल करेंगे.

मलेशिया की टीम भी राजगीर में

जापान से पहले शनिवार की सुबह मलेशिया की टीम भी राजगीर पहुंची थी. इस दौरान सभी खिलाड़ियों का भव्य स्वागत किया गया था. टीम के कप्तान मरहान जलील ने कहा था, राजगीर आकर बेहद उत्साहित हूं. हमारी तैयारियां अच्छी रही हैं और हम एक शानदार टूर्नामेंट की उम्मीद कर रहे हैं. मेजबान भारत को हराना आसान नहीं होगा क्योंकि उन्होंने प्रो लीग में कई शीर्ष टीमों के साथ खेला है और उनके पास बेहतरीन अनुभव और इंटरनेशनल हॉकी का एक्सपोजर है.

Also Read: Bihar Flood: बिहार के इन तीन जिलों में फल्गु नदी मचा रही तबाही! कई तटबंध टूटे, गांवों का कटा संपर्क

HINDI

Source link

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *